उत्तरप्रदेश के आगरा में आज जुमे की नमाज से पहले माहौल बिगाड़ने की नाकाम कोशिश हुई है। एक युवक ने यहां जिले की शाही जामा मस्जिद में जानवर के कटे सिर फेंक दिया और फरार हो गया। जानवर का कटा सिर एक पॉलिथीन बैग में पैक करके फेंका गया था। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा तो सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जब एक संदिग्ध सीसीटीवी में नजर आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल पुलिस ने वहां बवाल बढ़ने से पहले ही तत्परता दिखाई और आरोपी नजरुद्दीन नामक युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की टीम अब नजरुद्दीन से पूछताछ कर रही है। सवाल यह है कि आखिर उसने ऐसी हरकत क्यों की। वहीं वारदात के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है।
बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह जब नमाज के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद परिसर में पहुंचे तो वहां जानवर का कटा से देखा। जिससे आक्रोश फैलने लगा। इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही तत्काल डीसीपी समेत शहर के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाया और किसी तरह माहौल को शांत कराया गया। इतना ही नहीं पुलिस ने एक बार फिर तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई ओर नहीं मुस्लिम समुदाय का ही एक युवक है। जिससे पुलिस की टीम जानवर के कटे सिर को फैंकने का मकसद जानने की कोशिश कर रही है।