शराबंदी पर गदगद हुईं उमा भारती…सीएम डॉ.मोहन यादव को लेकर कही ये बड़ी बात…!
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मीडिया से चर्चा के दौरान केन बेतवा नदी को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया।पूर्व सीएम ने कहा 2004 से लेकर 2014 तक फ़ाइल पड़ी रही। उत्तरप्रदेश में पानी बटवारे को लेकर परेशानी रही। अब इसे लेकर बीजेपी सरकार ने कदम आगे बढ़ाया है। यह दुनिया की पहली बड़ी परियोजना हैं।
पूर्व सीएम उमा भारती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
केन बेतवा नदी को लेकर जताया आभार
पीएम और सीएम का जताया आभार
कहा—2004 से लेकर 2014 तक पड़ी रही फाइल
‘रायसेन के किले में नहीं होती शिव की पूजा’
उमा भारती ने कहा मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार की ओर से धार्मिक शहरों में पूरी तरह शराब बंदी अभूतपूर्व और तारीफ के काबिल निर्णय है। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का अभिनंदन । उन्होंने कहा दो साल पहले हमारी पार्टी की सरकार की ओर से घोषित की गई नीति शराब पर प्रतिबंध नीति बहुत ही जनहितकारी और व्यवहारिक थी। मध्यप्रदेश सरकार पूर्ण शराबबंदी की ओर ही बढ़ रही है। यह पूर्ण शराबबंदी की दिशा में एक और बड़ा कदम है। पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा इस योजना से तीसरी नदी का उद्गम होगा। यह योजना आठ साल में पूरी होगी। इससे बाढ़ और सूखे का संतुलन बना रहेगा। बारिश में न बाढ़ आएगी और न गर्मी में सूखा पड़ेगा। इतना ही नहीं करीब 35 मिलियन हेक्टेयर जमीन भी संचित होगी।
बीजेपी की फायर ब्रांड नेता पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को लेकर कहा 44 हजार करोड़ रुपए की परियोजना हो गई है। साल 2017 से 2024 तक में बजट भी करीब डेढ़ गुना हो गया है। उन्होंने सीएम डॉ.मोहन यादव को लेकर कहा वे उन्हें गुरु तुल्य मानती हैं। सीएम डॉ.मोहन यादव अपने को समय के साथ साबित करेंगे। वहीं शराब बंदी को लेकर कहा 17 पवित्र शहरों में शराब बंदी को लेकर कहा अकेली चेक पोस्ट से ही शराब बंदी का पैसा निकल जाएगा।
गुजरात के पैटर्न पर मप्र में हो शराबबंदी
राज्य की मोहन सरकार ने 17 शहरों में शराब बंदी की है। इसके राजस्व के नुकसान की भरपाई हो जायेगी। पूर्ण शराब बंदी होनी चाहिए। बिहार में नीतीश कुमार ने पूर्ण शराबबंदी की है। पुरानी शराब नीति 2023-2024 को दुरुस्त किये जाने की बाद भी उमा भारती ने दोहराई और कहा गुजरात में पूर्ण शराबबंदी हैं। गुजरात के पैटर्न पर मप्र में भी शराब बंदी हो सकती है।