विग्नेश पुथुर के धोनी भी हुए फैन मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी ने डेब्यू में कर दिया कमाल
क्रिकेट की दुनिया में हर साल नए सितारे उभरते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो अपनी कहानी से दिल को छू जाते हैं। विग्नेश पुथुर, एक 24 साल का नौजवान, जिसने अपने पहले ही आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स जैसे दिग्गजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, आज हर क्रिकेट प्रेमी की जुबान पर है। बाएं हाथ का यह कलाई का स्पिनर सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि लाखों सपनों का प्रतीक बन गया है आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले विग्नेश पुथुर ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. केरल के मल्लापुरम के इस 24 वर्षीय लेफ्ट-आर्म चाइनामैन स्पिनर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू मैच में ही रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उनके इस प्रदर्शन ने न सिर्फ मुंबई इंडियंस के स्काउटिंग सिस्टम की तारीफ करवाई, बल्कि एमएस धोनी भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके विग्नेश की गेंदबाजी में एक अलग ही जादू है। उनकी कलाई की स्पिन न सिर्फ बल्लेबाजों को चकमा देती है, बल्कि उसमें उनकी मेहनत की कहानी भी छुपी है। हर गेंद के साथ वह अपने पिता की मेहनत को सलाम करते हैं, हर विकेट के साथ वह उन बच्चों को हौसला देते हैं जो छोटे शहरों से बड़े सपने देखते हैं
IPL 2025… विग्नेश पुथुर के धोनी भी हुए फैन मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी ने डेब्यू में कर दिया कमाल
वैसे वे कुलदीप यादव के भी बहुत बड़े फैन हैं।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा चल रहा था। विग्नेश पुथुर ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा था, जो एक अनकैप्ड प्लेयर के लिये न्यूनतम है। (अनकैप्ड मतलब वे खिलाड़ी, जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया है उन्होंने। रोहित शर्मा की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आकर विग्नेश ने 3 ओवर किये और तीन बड़े विकेट ले लिये। अपने पहले ही ओवर में विग्नेश ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को लॉन्ग-ऑफ पर विल जैक्स के हाथों कैच करा दिया। गायकवाड़ 26 गेंदों में 53 रन बनाकर शानदार फॉर्म में थे। फिर अगले ओवर में उन्होंने अपनी गुगली से शिवम दुबे को चकमा दिया, जो लॉन्ग-ऑन पर तिलक वर्मा को कैच दे बैठे, फिर ग्यारहवें ओवर में हुड्डा ने उनकी गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन डीप स्क्वेयर लेग पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 3 ओवर्स में सिर्फ 16 दिए।