प्रवर्तन निदेशालय ED की ओर से कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले National Herald Money Laundering Case में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और उनकी मां राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस ओवरसीज चीफ सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में अभियोजना शिकायत दर्ज की है। ईडी की इस शिकायत के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आज बुधवार 16 अप्रैल को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय कार्यालयों के सामने और संबंधित राज्यों में जिलास्तर पर केंद्रीय कार्यालयों के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक दिन पहले मंगलवार को संज्ञान तर्कों की सुनवाई के लिए 25 अप्रैल के लिए निर्धारित की है।
- कांग्रेस का देश भर में विरोध प्रदर्शन
- कांग्रेस ने देश भर के पदाधिकारी को दिए निर्देश
- ED ऑफिस समेत केंद्र सरकार के कार्यालयों पर प्रदर्शन
- बड़े नेता और अध्यक्षों समेत पदाधिकारी शामिल
- जिला स्तर तक पदाधिकारी कर रहे प्रदर्शन
- नेशनल हेराल्ड मामला,चार्जशीट दाखिल करने पर प्रदर्शन
बता दें प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले National Herald Money Laundering Case में राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस ओवरसीज चीफ सैम पित्रोदा के विरुद्ध दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में अभियोजना शिकायत दर्ज करायी है। ईडी की इस शिकायत के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आज बुधवार 16 अप्रैल को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय कार्यालयों के सामने और संबंधित राज्यों में जिलास्तर पर केंद्रीय कार्यालयों के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक दिन पहले मंगलवार को संज्ञान तर्कों की सुनवाई के लिए 25 अप्रैल के लिए निर्धारित की है।
ED की ओर से मुंबई के बांद्रा में स्थित हेराल्ड हाउस की 7वीं, 8वीं और 9वीं मंजिल पर स्थित जिंदल साउथ वेस्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को भी नोटिस जारी किया गया है जिसमें हर महीने किराया और लीज की राशि प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक के पक्ष में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं।
ईडी ने की थी सोनिया-राहुल से घंटों पूछताछ
ईडी ने जून 2022 में नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से 5 दिनों में करीब 50 घंटे पूछताछ की थी। इसके बाद 21 जुलाई 2022 में नेशनल हेराल्ड केस में ही सोनिया गांधी से भी तीन दिन में करीब 12 घंटे सवाल दागे गए थे। इस दौरान सोनिया से 100 से ज्यादा सवाल किए गए थे। ईडी की ओर से राहुल गांधी से भी जून में पांच दिनों में करीब 50 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई थी।