नई दिल्ली। एलन मस्क के नए फरमान ने खलबली मचा दी है। दरअसल जब से मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीदा है, तब से ही उथलपुथल जारी है। छंटनी, बदलाव, सब्सक्रिप्शन फीस, ब्लू टिक, ग्रे टिक के बाद अब मस्क ने एक और धमाका किया है। एक पोल के जरिए उन्होंने खुद के सीईओ पद से हटने की बात कही है। उन्होंने कहा कि टि्वटर पर कराए पोल में ज्यादातर यूजर्स ने उनके सीईओ पद से हटने के पक्ष में वोट किया है, जिसके बाद वह इस जिम्मेदारी से मुक्त होने की बात सोच रहे हैं।
- ट्विटर के सीईओ पद से हट सकते हैं मस्क
- 44 अरब डॉलर में खरीदा था ट्विटर
- अपने पद पर बने रहने को लेकर कराया था एक सर्वेक्षण
मस्क ने टि्वटर पर ही यूजर के बीच एक पोल कराया था। इसमें उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें इस कंपनी के सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए? इस पोल में बड़ी संख्या में यूजर्स ने हिस्सा लिया और 58 फीसदी यूजर ने हां में जवाब दिया। 42 फीसदी यूजर का मानना था कि मस्क को अभी सीईओ का पद संभाले रखना चाहिए।
एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है, तब से कुछ न कुछ चल ही रहा है। शायद मस्क भी इस सब से छुटकारा चाहते हैं।