Twitter: क्यों बदलना पड़ा एलन मस्क को अपना फैसला? फिलहाल नहीं लगेगा Blue Tick पर पैसा

Elon Musk Twitter and Blue Tick Verification Stopped

एलन मस्क ने जब से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter खरीदा है वे तब से भी नए नए फैसले ले रहे है। अब उनके फैसले को लेकर आलोचना भी होने लगी है। छंटनी का फैसला उन्हें जहां आलोचना झेलना पड़ा तो वहीं अब उन्होंने 8 डॉलर के बदले ब्लू टिक देने वाली स्कीम पर रोक लगा दी है। एलन मस्क ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा है कि जब तक वे Twitter  पर फेक अकाउंट वाली समस्या का समाधान नहीं कर लेते। तब तक ब्लू टिक के लिए पेड स्कीम दोबारा शुरू नहीं किया जाएगी।

डुप्लीकेसी के चलते बदला निर्णय

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा फर्जीवाड़े डुप्लीकेसी को रोकने के लिए फिलहाल ब्लू टिक वैरिफिकेशन प्रक्रिया के रिलॉन्च को रोक दिया गया है। उम्मीद है कि लोगों की तुलना में संस्थाओं के लिए अलग अलग रंग यानी ब्लू टिक का इस्तेमाल किया जाएगा। मस्क ने अभी यह नहीं बताया है कि ब्लू टिक वैरिफिकेशन स्कीम को दोबारा कब शुरू किया जाएगा।

29 नवंबर को होना था रिलॉन्च

ब्लू टिक को लेकर पिछले दिनों जारी की गई Twitter की पॉलिसी में यह बड़ा बदलाव है। इससे पहले मस्क ने कहा था कि ब्लू टिक वैरिफिकेशन स्कीम 29 नवंबर से दोबारा शुरू की जाएगी। इस फीचर में किए जा रहे सुधारों की जानकारी साझा करते हुए मस्क ने कहा था कि किसी भी वैरिफाइड अकाउंट के नाम को परिवर्तित करने पर ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। कोई भी यूजर यह तब ही कर पाएगा। जब वह Twitter की शर्तों को पूरा कर लेगा।

स्कीम लॉन्च करने के बाद बढ़ गए थे फेक अकाउंट

पेड ब्लू टिक वैरिफिकेशन वाली स्कीम लॉन्च करने के बाद फेक अकाउंट की समस्या इतनी बढ़ गई थी कि किसी ने एलन मस्क के नाम का ही नकली वैरिफाइट अकाउंट  बना लिया था। इतना ही नहीं यूजर ने इसमें एलन मस्क की प्रोफाइल फोटो भी चस्पा की थी। इस अकाउंट से हिंदी में लगातार ट्वीट किए जा रहे थे। यूजर इस अकाउंट से भोजपुरी गाने पोस्ट करने लगा था। हालांकि बाद में ट्वीट वायरल होने के बाद इस अकाउंट को बैन कर दिया गया था।

रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए सर्विस

Twitter ब्लू सब्सक्रिप्शन के बाद भी मस्क रूकेंगे नहीं, क्योंकि उन्होंने Twitter खरीदने में काफी पैसा लगाया है। ऐसे में वो चाहेंगे कि ट्विटर से वो पैसे कमाएं। चूंकि काफी समय से ट्विटर ज्यादा फायदे में नहीं था। इसलिए अब वो नए नए फैसले लेकर पैसे कमाने की कोशिश करेंगे।

ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर  करने से पहले पोल

हाल ही में Twitter अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर करने को लेकर चर्चा में था। एलन मस्क ने अकाउंट रिस्टोर करने से पहले एक पोल किया था। इस पोल पर 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट किया था। जिसमें से 51 फीसदी से अधिक लोगों ने ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर करने का समर्थन किया था। इसके साथ ही करीब 48 फीसदी लोगों ने अकाउंट दोबारा न शुरू करने के पक्ष में वोट दिया। इसके बाद में ट्रंप का अकाउंट शुरू कर दिया गया था।

Exit mobile version