दुनिया की 2 सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों के मालिक आए आमने-सामने , जानें क्या है वजह

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने 2 दिन पहले अपना नया एप थ्रेड लॉन्च किया है. यह नया एप थ्रेड दिन व दिन नए रिकॉर्ड्स बनाते जा रहा है. एप को 2 दिनों में ही करोड़ो लोगों  डाउनलोड किया जा चुका है . लगातार पॉपुलर हो रहे  थ्रेड्स एप  से अब ट्विटर भी टेंशन में आ गया है. माना जा रहा है कि दोनों कंपनियों के बीच जल्द ही लीगल जंग हो सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ट्विटर कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने मेटा पर केस करने के संकेत दिए है. मस्क का कहना है कि कंपीटिशन ठीक है, लेकिन कॉपी करना गलत है. माना जा रहा है कि अगर थ्रेड्स की पॉपुलरटी इसी रफ्तार से बढ़ती रही तो जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस से ट्विटर की छुट्टी हो सकती है. इसलिए ट्विटर जल्द ही कुछ बड़ा कदम उठा सकता है.

 

ट्विटर के पुराने कर्मचारी है थ्रेड्स के डेवलपर
दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने पिछले दिनों ट्विटर को खरीदकर सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि उन्होंने कंपनी का हैंडओवर करने के बाद कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया था. इन्हीं लोगों को फेसबुक ने अपने यहां नौकरी पर रख लिया और ट्विटर का प्रतियोगी एप थ्रेड्स बना लिया. कहा जा रहा है कि ट्वीटर के पुराने डेवलपर ही थ्रेड्स के डेवलपर है. हालांकि फेसबुक ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

 

ट्विटर ने फेसबुक को दी धमकी
ट्विटर और मेटा थ्रेड्स एप को लेकर आमने सामने आ गए है. ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर मेटा पर मुकदमा करने की धमकी दी है. ट्विटर के प्रवक्ता का कहना है कि मेटा ने ट्विटर के पुराने कर्मचारियों को रखा है जिन्होंने ट्विटर की संवेदनशील जानकारियों का इस्तेमाल किया है. इन्हीं गोपनीय जानकारियों को लेकर ट्विटर मेटा पर केस करने की सोच रहा है. हालांकि कानून के जानकारों का कहना है कि इस दलील से थ्रेड्स एप पर मुकदमा दायर नहीं किया जा सकता है. ट्विटर को मुकदमा करने से पहले थ्रेड्स एप को पूरा स्टडी करना पड़ेगा, क्योंकि इस एप में ऐसे कई ऑप्शन नहीं है जो ट्विटर में होते हैं.

 

एलन और जुकरबर्ग की केज फाइट
एप्स की लड़ाई से  कुछ दिन पहले एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच केज फाइट की खबरों  ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल एलन मस्क ने ट्विटर पर मार्क जुकरबर्ग को केज फाइट का चैलेंज दिया था, जिसे जुकरबर्ग ने एक्सेप्ट कर लिया था. जुकरबर्ग के चैलेंज एक्सेप्ट करने के बाद से ही सोशल मीडिया दोनों के बीच केज फाइट का इंतजार करने लगे है. कहा जा रहा है कि ये फाइट रोम के प्रसिध्द कॉलेजियम में होगी. हालांकि दोनों की तरफ से अभी केज फाइट को लेकर कुछ जानकारी नहीं दी गई है. और अब जब दोनों थ्रेड्स एप के कारण आमने सामने आ गए है, ऐसे में केज फाइट की जगह लोगों को दोनों कंपनियों के बीच लीगल फाइट जरूर देखने को मिल सकती है.

Exit mobile version