एलन मस्क को भारी पड़ सकता है उनका ही ट्वीट, खतरे में साढ़े सात करोड़ डॉलर का राजस्व

एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स को इस साल के अंत तक करीब साढ़े सात करोड़ डॉलर का नुकसान होने की आशंका है। दरअसल यह नुकसान कंपनी के एडवरटाइजिंग राजस्व में हो सकता है। क्योंकि एक्स पर कई बड़ी कंपनियों ने अपनी मार्केटिंग कैंपेन पर रोक लगाकर उसके लिए आर्थिक परेशानी खड़ी कर दी है।

एलन मस्क को अपने ही ट्वीट से हो सकता है घाटा

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह सब एलन मस्क के उस ट्वीट के चलते हो रहा है जिसमें मस्क पर यहूदी विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं। बताया जाता है कि एलन मस्क ने हाल ही में एक यहूदी विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट को अपना समर्थन दिया था। इसके बाद से एलन मस्क पर यहूदी विरोध को बढ़ावा देने के आरोप लगाए जा रहे हैं। अमेरिका की सरकार ने भी उनके इस कदम की आलोचना की थी। अब खबर यह भी आ रही है कि वाल्ट डिज्नी और वार्नर ब्रदर्स जैसे कई नामी कंपनियों ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपना मार्केटिंग कैंपेन रोक दिया है।

मीडिया वाचडॉग ग्रुप मीडिया मैटर्स पर मुकदमा

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस सप्ताह में ही करीब 200 से ज्यादा एड यूनिट रोक दी गईंं जिनमें अमेजन, कोका कोला, एयर बीएनबी और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन शामिल हैं। वहीं सोशल मीडिया साइट एक्स ने मीडिया वाचडॉग ग्रुप मीडिया मैटर्स पर मुकदमा कर दिया है। एक्स का आरोप है कि मीडिया मैटर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उनकी कंपनी को बदनाम कर रहा है। दरअसल मीडिया मैटर्स ने ही रिपोर्ट यह चलाई थी। इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि एपल और ओरेकल कई बड़े ब्रांड्स जैसे को एडोल्फ हिटलर और नाजी पार्टी से संबंधित पोस्ट के पास डिस्पले किया गया था। बताया जाता है कि कंपनी का करीब 1 करोड़ डॉलर से अधिक का राजस्व फिलहाल खतरे में आ गया है। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है या घट भी सकता है क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि कुछ कंपनियां जिन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी मार्केटिंग रोक लगाई वे इस प्लेटफार्म पर वापस भी आ सकती हैं। इसके साथ ही कुछ कंपनियां अपने प्रचार का बजट बढ़ा भी सकती हैं। बता दें कि चर्चा है कि एलन मस्क ने जब से एक्स को अपने अधिग्रहण में लिया है। तब से ही एक्स के एडवरटाइजिंग राजस्व में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसकी वजह मस्क की ओर से कंटेंट मॉडरेशन को घटाना है। जिससे एक्स पर विवाद और घृणित पोस्ट की संख्या तेजी बढ़ गई हैं।

यह था वो ट्वीट, जिस पर हुआ विवाद

हाल ही में यहूदी विरोध के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स के एक यूजर ने लिखा था कि यहूदी समुदाय, गोरे लोगों के खिलाफ उसी द्वंदात्मक नफरत को बढ़ावा दे रहा है। जिसे वे चाहते हैं कि लोग उनके खिलाफ इस्तेमाल करना बंद कर दें। युवक की इस पोस्ट को एलन मस्क ने लाइक किया था। इतना ही नहीं मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि आपने असल सच्चाई बताई है। एलन मस्क के इस ट्वीट को यहूदी विरोध को रूप में देखा जा रहा है। जिसके चलते उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

Exit mobile version