ट्विटर पर ब्लू टिक के लगेंगे पैसे

एलन मस्क ने किया ऐलान

ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पाना वैसे तो हर बड़े आदमी की इच्छा होती है। लेकिन यह ब्लू टिक मिलना इतना आसान नहीं होता है। अब तो इसके लिए आपको पैसे भी खर्च करान होंगे। क्योंकि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसके लिए अब दाम तय कर दिए है। मंगलवार देर रात ट्विटर पर वैरिफाइड एकाउंट्स के लिए मस्क ने फीस तय कर दी है। यानी ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अब लोगों को हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 600 रुपये खर्च करना होंगे।

ब्लू टिक के लिए हर महीने चुकाने होंगे 8 डॉलर

ट्विटर खरीदने के बाद एक के बाद मस्क एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं। इस बीच उन्होंने मंगलवार देर रात ट्विटर पर वैरिफाइड एकाउंट्स के लिए फीस तय कर दी है। ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 600 रुपये चुकाने होंगे। एलन मस्क ने इसका ऐलान कर दिया है। इस बात को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी। एलन  मस्क ने लगातार कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा ट्विटर पर ब्लू टिक किसके पास है और किसके पास नहीं है। इसका जो मौजूदा तरीका है वो पूरी तरह से सामंतवादी ही नहीं बकवास भी है। लोगों के हाथ में ताकत मिलनी चाहिए। इसके लिए केवल 8 डॉलर महीने की दर में ब्लू टिक दिया जाएगा।

कीमत चुकाने वालों को मिलेंगे ये फायदे

एलन मस्क ने यह भी बताया कि कीमत चुकाने वालों को क्या.क्या दिया जाएगा। उन्होंने कहा रिप्लाई सर्च और मेंशन में प्राथमिकता के साथ  लंबे ऑडियो और वीडियो पोस्ट करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा विज्ञापन भी आधे होंगे।। उन्होंने लिखा पेवॉल बाइपास के जरिए पब्लिशर्स को हमारे साथ काम करने का मौका मिलेगा। ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड देखने को मिलेंगे। मस्क ने ये भी कहा है कि अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की वजह से ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ेगा और कॉन्टेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड भी मिलेगा।

20 डॉलर की थी संभावना

इससे पहले खबरें थीं कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए 20 डॉलर चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि मस्क ने इसकी कीमत 20 डॉलर के मुकाबले काफी कम रखी है। मस्क ने एक लेखक को जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें कंपनी के बिल भी चुकाने पड़ते हैं। बता दें कि हाल ही में मस्क की मेटा से डील फाइनल हुई थी और इसके बाद ट्विटर की कमान उनके पास चली गई। उन्होंने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भी हटा दिया था।

अब तक नहीं था कोई चार्ज

ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पहले लोगों को बस एक फॉर्म भरना पड़ता था। जिसमें कुछ खास कैटिगरी थीं। सारी जानकारी देने के बाद ट्विटर की ओर से लोगों के अकाउंट वेरिफाइ किये जाते थे। इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता था। हाल ही में ट्विटर ने बड़ी संख्या में हैंडल्स को वेरिफाइ किया था।

भारत में कितना चार्ज अभी तय नहीं

एलन मस्क ने यह भी स्पष्ट किया है कि फीस हर देश में अलग अलग होगी। भारत में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की कीमत कितनी होगी फिलहाल साफ नहीं है। आम तौर पर दूसरे सब्सक्रिप्शन सर्विस अमेरिका में महंगे होते हैं, लेकिन भारत में उनकी कीमत कम होती हैं। उदाहरण के तौर पर  Netflix की सबस्क्रिप्शन सर्विस सबसे सस्ती है। दिलचस्प ये है कि ने खुद ट्वीट करके ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की प्राइसिंग का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत लोगों को क्या फायदे मिलेंगे।

रेवेन्यू जेनेरेट करने के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के बाद भी मस्क रूकेंगे नहीं। क्योंकि उन्होंने ट्विटर खरीदने में काफी पैसा खर्च किया है। ऐसे में वो चाहेंगे कि ट्विटर से वो पैसे कमाएं। चूंकि काफी समय से ट्विटर ज्यादा फायदे में नहीं था। इसलिए अब वो नए नए फैसले लेकर पैसे कमाने की कोशिश करेंगे।

आखिर क्या है ये ब्लू टिक

ट्विटर पर इस ब्लू टिक का मतलब होता है कि आपका ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड है। फेक नहीं है। यह ब्लू टिक इसलिए दिया जाता है ताकि ऐसे लोगों के रियल अकाउंट के बारे में लोगों को पता रहे और वो किसी फर्जी अकाउंट के सम्पर्क में आने से बच सकें। लेकिन ट्विटर पर ब्लू टिक पाना अब खर्चिला हो गया है। वैसे तो हर बड़े आदमी की इच्छा होती है। लेकिन यह ब्लू टिक  मिलना इतना आसान नहीं होता है। आपने कई ट्वटिर अकाउंट्स पर ब्लू टिक देखा होगा लेकिन कई अकाउंट्स ऐसे भी हैं जहां यह नीले रंग का टिक नहीं होता है। इस ब्लू टिक के बारे में यह बात तो आप समझ ही गए होंगे कि यह ब्लू टिक केवल खास व्यक्तियों को ही दिया जाता है। इन लोगों में बड़े सेलिब्रिटीज से लेकर पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन आदि तक शामिल होते हैं। दरअसल ट्विटर पर ब्लू टिक पाना या वेरीफाई होना आसान नहीं है। इसके लिए कुछ प्रोफाइल्स हैं। जिनमें से एक में अपना होना जरुरी है। इन प्रोफाइल्स के साथ ही कुछ डिटेल्स जैसे प्रोफाइल नाम, प्रोफाइल फोटो, ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर और सबसे अहम कि कम से कम 6 महीने से अकाउंट चालू हो। ये सभी चीजे प्रोफाइल के लिए अनिवार्य हैं। लेकिन अब इसमें पैसे भी खच्र होंगे। यानी 8 डालर हर माह चुकाने के बाद ही आपको ब्लू टिक मिल पाएगा।

Exit mobile version