उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गांव में खेत के पास बिजली गिरना कौतुहल का विषय बन गया है। जब लोगों की भीड़ जमा हुई तो पता चला कि यहां पर जमीन में करीब 8 से 10 फीट गहरा एक गड्ढा हो गया है। जिसमें से शिवलिंग निकला है।
- दिव्य शिवलिंग… लोग कर रहे पूजा
- भजन कीर्तन शुरु
- मंदिर में रखकर शिवलिंग की पूजा
- महिलाएं कर रहीं शिवलिंग की पूजा अर्चना
- भजन कीर्तन किया जा रहा है
- गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र का मामला
- गड्ढे से निकला शिवलिंग…लोग मान रहे इसे चमत्कार
खेत के मालिक का कहना है उसने देखा तो उसे गड्ढे के अंदर शिवलिंग के दर्शन हुए थे। इसके बाद उसने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी गांववालों को दी। थोड़ी ही देर में खबर गांव में आग की तरह फैल गई। इसके बाद तो जैसे लोगों की भारी भीड़ ही उमड़ पड़ाी औश्र मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिस किसी ने भी जब बिजली गिरने से हुए गड्ढे में शिवलिंग को देखा तो उसने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। ग्रामीणों का दावा है कि जमीन में यह गड्ढा आकाशीय बिजली गिरने के बाद हुआ है। जिसमें एक प्राचीन शिवलिंग प्रकट हुआ है।
दरअसल गाजियाबाद जिले मसूरी थाना क्षेत्र का पूरा मामला है। मुबारिकपुर डासना गांव के एक खेत में प्राचीन शिवलिंग जमीन में दबा हुआ मिला है। मिली जानकारी के अनुसार खेत में अपने आप ही करीब 8 से 10 फीट गहरा एक गड्ढा हो गया था। जब गड्ढे में लोगों झांका और ध्यान से देखा तो वहां शिवलिंग नजर आया। अब गांव के लोग कह रहे हैं इस खेत में आकाशीय बिजली गिरी थी। इसके बाद खेत में एक गहरा गड्ढा बन गया था। खेत में आकाशीय बिजली गिरने से जो गड्ढा हुआ उसमें लोगों को एक प्राचीन शिवलिंग नजर आया है। ग्रामीणों का मानना है यह एक दैवीय घटना है। जिसमें शिवलिंग इस तह से प्रकट हुआ है। अब लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। खेत में मिले शिवलिंग की पूजा की जा रही है।
खेत में शिवालय बनाने की तैयारी
खेत में गड्ढे से शिवलिंग निकलने के बाद जैसे पूरा गांव ही वहां जमा हो गया । इसके बाद लोगों ने किसी तरह शिवलिंग को खेत के गड्ढे से बाहर निकाला। इसके बाद अभिषेक किया गया। तब से पूजा-अर्चना शुरू हो गई। शिवलिंग को खेत से थोड़ी दूर बने मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। जहां पर पूजा-पाठ की जा रही है। ग्रामीणों की माने तो अअब लोग उस जगह पर शिव मंदिर निर्माण की बात कहते सुनाई दे रहे हैं जहां पर बिजली गिरने से गड्ढा बना था और शिवलिंग प्रकट हुआ था।
खेत मालिक की माने तो सुबह खेत जब वह एक गड्ढा उन्हें नजर आया। जिसके अंदर उसने टॉर्च से देखा तो शिवलिंग के दर्शन हुए। खेत में बने गड्ढे से निकले इस शिवलिंग पर तीन रेखाओं वाला त्रिपुंड चिन्ह भी बना हुआ है। खेत के गड्ढे में शिवलिंग के निकलने से अब लोग बहुत खुश हैं। साथ ही भोलेनाथ के जयकारे लगाए जा रहे हैं।