राजनैतिक दलों को चुनाव आयुक्त की नसीहत

राजनैतिक दलों को चुनाव आयुक्त की नसीहत

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। देश में आम चुनाव सात चरणों में होगें और लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आऐंगे। चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही आर्दश आचार संहिता लग चुकी है। इस दौरान चुनाव आयोग ने मीडिया के सामने वोटर से लेकर बूथ तक की संख्या बताई और राजनैतिक दलों को नसीहत भी दे डाली।

चुनाव आयोग की नेताओं को नसीहत
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नेताओं और राजनैतिक दलों को आर्दश आचार संहिता का पालन करने की अपील की । साथ ही चुनाव आयुक्त ने नेताओं को भी नसीहत दी कि एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करें लेकिन उसकी भाषा संयमित होनी चाहिए । चुनाव आयुक्त ने दोहे और शायरी के जरिए अपनी बात कहीं उन्होंने रहीम के दोहे को सुनाया-

रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाए
जुड़त जुड़त न जुड़े जुड़े गांठ पड़ जाए।

चुनाव आयुक्त ने एक और शायरी के माध्यम से राजनैतिक दलों को नसीहत की उन्होंने कहा

दुश्मनी जमकर करो मगर ये गुंजाइश रहे कि
जब कभी हम दोस्त हो जाए तो शर्मिदा न होना पड़े।
बशीर बद्र की शायरी के जरिए चुनाव आयुक्त ने
चुनाव के दौरान स्वस्थ्य माहौल रखने की अपील भी की।

 

 

 

 

 

Exit mobile version