Gujrat Himachal Elections 2022 : हिमाचल में बजा चुनावी बिगुल लेकिन गुजरात को लेकर सस्पेंस कायम, जानें वजह

मुख्य चुनाव आयोग ने आज शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमाचाल प्रदेश के चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। हिमाचल में 17 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और एक ही चरण में चुनाव होंगे। लेकिन गुजरात में चुनाव की तारीखों को लेकर अब भी सस्पेंस कायम है।

हिमाचल में ऐसे होंगे चुनाव

हिमाचल में 100 साल पार कर चुके इतने मतदाता

मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रोचक जानकारी देते हुए कहा कि, 1184 मतदाता ऐसे हैं, जो 100 साल पार कर चुके हैं। ये कुछ ऐसे चुनिंदा लोग हैं जिन्होंने हर चुनाव में अपनी भागीदारी दर्ज कराई है।

गुजरात चुनाव की तारीख पर सस्पेंस कायम

अनुमान था कि हिमाचल और गुजरात दोनों राज्यों में चुनाव का ऐलान एक ही साथ किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। माना जा रहा है कि करीब 10 दिन बाद यानी दिवाली के बाद गुजरात चुनाव की घोषणा हो सकती है। पिछली बार भी दोनों राज्यों के चुनाव की घोषणा अलग-अलग हुई थी।

क्यों घोषित नहीं हुई गुजरात चुनाव की तारीख?

दरअसल, हिमाचल में हमेशा गुजरात से पहले वोटिंग कराई जाती है, इसकी वजह है वहां का मौसम। नवंबर 15 के बाद हिमाचल के एक बड़े क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हो जाती है और भयानक ठंड और बर्फबारी के बीच वोटिंग कराना आसान नहीं होता। यही वजह है कि चुनाव आयोग ने हिमाचल में मौसम के अनुसार नवंबर की ठंड और बर्फबारी की शुरूआत से पहले वोटिंग कराने का फैसला लिया। बात करें गुजरात की तो गुजरात को लेकर किसी प्रकार की जल्दबाजी या मौसम का दबाव नहीं है।

कब होगा गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान?

हिमाचल की तारीखों के ऐलान के साथ ही सबके मन में सवाल है कि आखिर गुजरात को क्यों छोड़ दिया गया? बता दें कि चुनाव आयोग किसी भी राज्य में चुनावी तारीखों के ऐलान और चुनावों के बीच तकरीबन 28 दिन का समय देता है। या ये कह सकते हैं कि तारीखों के ऐलान के बाद कम से कम 28 दिन बाद ही चुनाव कराए जाएं। और देखा जाए तो गुजरात में चुनाव आमतौर पर दिसंबर में होते हैं।लेकिन हिमाचल में मौसम के चलते दिसंबर में चुनाव नहीं कराए जा सकते। पिछली बार 2017 में भी हिमाचल और गुजरात में चुनाव तारीखों का अलग-अलग ऐलान हुआ था। सूत्रों की माने तो गुजरात की तारीखों का ऐलान दीपावली बाद कभी भी किया जा सकता है। क्योकि गुजरात में दिसंबर में दो चरणो में चुनाव होते हैं। ऐसे में हिमाचल में मौसम के हिसाब से चुनाव कराने के बाद आयोग गुजरात में चुनाव कराएगा।

कहां किसकी है सरकार?

हिमाचल प्रदेश की विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो रहा है। यहां इस बीजेपी की सरकार है। वहीं गुजरात विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2023 में खत्म हो रहा है। यहां भी बीजेपी की सरकार है।

राजनीति से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें….

Exit mobile version