एमपी में कांग्रेस, राजस्थान में क्या कायम रहेगा राज बदलने का रिवाज,छत्तीसगढ़ में भूपेश को BJP की चुनौती!

Assembly Election Congress BJP Voting Counting

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि राजस्थान में इसके बाद 23 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। उधर तेलंगाना में 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। जबकि मिजोरम में छत्तीसगढ़ के साथ 7 नवंबर को वोटिंग होगी। पांच राज्यों में अलग अगल तारीख में मतदान होगा लेकिन सभी राज्यों के नतीजे एक साथ तीन दिसंबर को ही घोषित किये जाएंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के साथ ही यह कयासबाजी तेज हो गई है कि इन पांच राज्यों में मौजूदा सीएम क्या अपनी अपनी सरकार बचाने में कामयाब होंगे।

एक सर्वे के मुताबिक एमपी में होने वाले विधानसभा चुनावों में इस बार भी कांटे की टक्कर में कांग्रेस आगे निकलती दिखाई दे रही है। एमपी में भले ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोट प्रतिशत बराबर हो लेकिन विधानसभा सीट के मामले में कांग्रेस को बीजेपी से बढ़त मिलती नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ में भी दोनें प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी में इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। तेलंगाना में इस बार कांग्रेस को बड़ी जीत मिलती हुई नजर आ रही है।।

देश के दिल मप्र में फिर कांग्रेस!

मध्य प्रदेश को देश का दिल कहा जाता है और एक बार फिर जहां विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज कर आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष के सामने एक मजबूत लकीर खींचना चाहती है। वहीं कांग्रेस भी राज्य में बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर अपने हाथ में राज्य की कमान लेने को आतुर नजर आ रही है। राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव से पहले सर्वे में कांग्रेस को बढ़त मिलती नजर आ रही है। 230 सीटों में से उसे करबी 113 से 125 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। बीजेपी 104 से 116 के बीच सीट हासिल करती नजर आ रही है।वहीं इस बार भी बसपा को 2 सीट मिलने और अन्य को करीब 3 सीट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस को करीब 45 फीसदी वोट मिल सकते हैं। उधर बीजेपी भी 45 फीसदी ही वोट हासिल करते नजर आ रही है।

मरु भूमि राजस्थान में सत्ता के करीब होती बीजेपी

राजस्थान में हर पांच साल में राज बदलने का रिवाज है। ऐसे में यहां इस बार फिर सत्ता में परिवर्तन की आहट सुनाई दे रही है। चुनावों में इस बार पांच साल से विपक्ष में बैठी बीजेपी को फायदा मिल सकता है।
राजस्थान में 200 सीटों पर 23 नवंबर को मतदान होगा। जिसमें से बीजेपी को 127 से 137 सीट मिलने की उम्मीद है। जबकि सत्तारुढ़ कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है। उसे चुनाव में 59 से 69 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा। राजस्थान में वोट प्रतिशत पर चर्चा करें तो बीजेपी कांग्रेस में ज्यादा अंतर तो दिखाई नहीं दे रहा है। सीट कम ज्यादा होने पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 42 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। जबकि पांच प्रतिशत अधिक यान 47 प्रतिशत वोट बीजेपी को मिलता दिख रहा है।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी से टक्कर लेते नजर आ रहे काका

उधर नक्सल बहुल छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा। 90 विधानसभा सीटों में 20 पर 7 नवंबर को पहले चरण में वोटिंग होगी तो वहीं बाकी की 70 सीटों में 17 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी।
वोटों की गिनती वाले दिन 3 दिसंबर को साफ हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिर से सत्ता में आ रही है या 15 साल बाद बीजेपी फिर कांग्रेस के हाथ से सत्ता छीनने में कामयाब होगी।

Exit mobile version