मार्च महीने में एश्वर्य सुख और वैभव का ग्रह शुक्र दो बार राशि परिवर्तन करने वाला है। शुक्र पहले 6 मार्च को राशि परिवर्तन करेगा। 6 मार्च 2024 को शुक्र ग्रह मकर राशि छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं दूसरी बार ये ग्रह राशि बदलेगा 31 मार्च को । 31 मार्च 2024 को ये कुंभ राशि छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करेगा। शुक्र ग्रह के इस गोचर का कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव होगा तो कई पर नकारात्मक । आइए आपको बताते हैं कि शुक्र का ये गोचर किन किन राशिय़ों को अच्छा प्रभाव देने वाला है। शुक्र के इस गोचर से कौन कौन सी राशिय़ों मालामाल होने वाली हैं।
वृषभ राशि-
इस राशि के स्वामी ही शुक्र है। इसलिए शुक्र का ये गोचर वृषभ राशि के जातकों को करियर में तरक्की तो होगी कि साथ ही पारिवारिक सुख में वृद्दि होगी शुक्र का गोचर इस राशि को धन लाभ भी दिलाएगा।
मिथुन राशि
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह लाभकारी है। शुक्र के गोचर से इस राशि के जातकों को सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्दि होगी। साथ ही आर्थिक लाभ के साथ साथ नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे।
कन्या राशि
इस राशि के जातक के लिए शुक्र ग्रह पंचम भाव का स्वामी है। इस राशि के जातकों को रचनात्मकता कलात्मकता में वृद्दि होगी साथ ही शिक्षा प्रेम के साथ साथ संतान को लेकर भी सफलता हासिल होगी।
मकर राशि
शुक्र ग्रह मकर राशि में भाग्य का कारक ग्रह माना जाता है। इसके राशि परिवर्तन से मकर राशि के जातकों के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आऐंगे। मकर राशि के जातकों को अचानक धन लाभ होगा करियर में तरक्की मिलेगी और सामाजिक मान और प्रतिष्ठा में वृद्दि होगी।