महंगाई की मार ने साइकिल चलाने और पैदल चलने पर किया मजबूर
पेट्रोल के दामों में एक बार फिल 20 रूपये तक की बढ़ोत्तरी होने की पूरी संभावनाा बनी हुई है. रूस और यूक्रेन की लड़ाई का सीधा असर अंर्तराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर देखने को मिल रहा है. दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति को देखते हुए अंर्तराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेलों के दामों में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है. जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि अगर इंटरनेशनल बाजार में दामों में गिरावट आती है तो इसका असर सीधा मंहगाई पर जाता है. बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. वहीं एलपीजी गैसों की कीमत में भी 50 रुपए का इजाफा हुआ है. लोगों को महंगाई की मार ही मारने के लिए काफी है. इस बढ़ती महंगाई के कारण आम जन-जीवन में बहुत सारी मुश्किलें आती हैं. जनता को हर रोज जोरदार झटका लग रहा है. क्योंकि हर सुबह अखबार, टेलिविजन पर न्युज चैनल खोलते ही यह खबर सुनने को मिल रही है कि आज फिर पेट्रोल के दाम इतने पैसे बढ़ गए, डीजल इतने रूपये महंगा हो गया. लोग अब महंगाई की मार से साइकिल चलाने औऱ पैदल चलने को मजबूर हो गए है.
8वें दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें
दरअसल, 8वें दिन में लगातार पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे और डीजल में 70 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. बता दें कि 5 महीने बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल एक बार फिर 100 रुपए लीटर के पार पहुंच गया है. जबकि मुंबई में तेल की कीमतों में सबसे ज्यादा उछाल हुआ है. यहां पेट्रोल की कीमत 115 रूपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है. वहीं कोलकाता में कीमत 105 रूपये प्रति लीटर हो गया है और चेन्नई में पेट्रोल 105 रूपये प्रति लीटर हो गया है. फिलहाल चारों महानगरों में दिल्ली चौथे नंबर पर है, जबकि मुंबई सबसे टॉप लिस्ट पर चल रहा है.
कमर्शियल सिलेंडर हुआ मंहगा
केवल इतना ही नहीं, पेट्रोल-डीजल के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में CNG और PNG गैस के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है. बता दें कि PNG के दाम एक रुपये प्रति एक रुपए प्रति किलो, जबकि CNG के दाम 50 पैसे प्रति किलो बढ़ाए गए हैं. वहीं बढ़ी कीमतों के बाद PNG 37.61 रुपए और CNG 35.86 रुपए किलो पर पहुंच गई है. दरअसल, 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 949.50 रुपए में मिलेगा, जबकि पेट्रोल के दाम 96.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.47 प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि सपनों की नगरी मुंबई में पेट्रोल 110.82, डीजल 95.00 तक पहुंच गया है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 105.51, डीजल 90.62 और चेन्नई में पेट्रोल 102.16 और डीजल 92.19 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं, अगर हम बात करें दिल्ली में 5 किलो वाला एलपीजी गैस सिलेंडर की तो वो 349 रुपए हो चुका है. साथ ही 10 किलो वाला सिलेंडर 669 रुपए और 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2003.50 रुपए में उपभोक्ताओं को मिलेगा.