जन्मतिथि का करियर पर पड़ता है असर, जानें अपनी जन्मतिथि से अपना भाग्य और बेहतर करियर

जन्मतिथि का करियर पर पड़ता है असर, जानें अपनी जन्मतिथि से अपना भाग्य और बेहतर करियर

 

कहा जाता है कि हर अंक अपने आप में खास होता है. ज्योतिष भी मानते है कि इंसान का जन्मांक उसका भविष्य और करियर तय करता है. जन्मांक ग्रहों से जुड़े रहते है और यह ग्रह हमारे करियर और जिंदगी पर प्रभाव डालते है. आप अपने ग्रह के अनुसार करियर चुनकर बुलंदियों को छू  सकते हैं. चलिए आज आपको जन्मतिथि के अंको के अनुसार करियर के बारे में बताते है ताकि आप अपने लिए अच्छे करियर चुन पाएं.

 

जन्मांक और करियर का संबंध
जन्मांक ग्रहों से जुड़े रहते है. यह ग्रह हमारे करियर की दशा और दिशा तैयार करते है. इन ग्रह के बारे में आप जानकर अपने लिए अच्छा करियर चुन सकते है. अगर आप अपने जन्मांक के विपरीत करियर चुनते है तो आपके जीवन में कई परेशानियां आती है. आप अपने करियर पर फोकस भी नहीं कर पाते हैं. इसलिए करियर चुनते समय एक बार ज्योतिषी से अपने जन्मांक के बारे में जान लें, जिससे आप अपने लिए अच्छा करियर चुन पाएं.

तिथियों के अनुसार चुनें करियर

1, 10, 19, 28 जन्मतिथि
1, 10, 19,28 जन्मतिथि वाले लोगों को शासन, प्रशासन, चिकित्सा और राजनीति के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए. इन लोगों का ग्रह सूर्य होता है , जिस कारण इन लोगों के करियर में बड़ी परेशानियां आती है. हालांकि ये लोग इन परेशानियां से पार पा लेते है और अपने करियर में ऊंचाईयों को छूते हैं.

02, 11, 20 जन्मतिथि
02, 11, 20 जन्मतिथि वाले लोगों का कला, फिल्म, चिकित्सा, नेवी, शिक्षा और खान पान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए. 2 मूलांक वाले लोगों का ग्रह चंद्रमा होता है. ये लोग मेहनत करके अपनी पढ़ाई पूरी करते है. इस मूलांक वाले लोगों के करियर थोड़ा लेट शुरू होते है, लेकिन बाद में इन्हें सफलता मिलती ही चली जाती है.

03, 12, 21 या 30 जन्मतिथि
3 मूंलाक की जन्मतिथि वाले लोगों को ज्ञानवान माना जाता है.इन लोगों को धर्म, कानून, मीडिया और सहकारिता के क्षेत्र में करियर बनाना चाहिए. 3 मूलांक वालों का संबंध बृहस्पित से होता है, इसलिए इनकी बुध्दि और शक्ति अच्छी रहती है. इस मूलांक वाले लोगों को अपने करियर की शुरूआत में बहुत संघर्ष करना पड़ता है.

04, 13, 22 31 जन्मतिथि
इन जन्मतिथि वाले लोगों को कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्ऱानिक्स, ज्योतिष और मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहिए. 4 मूलांक वाले लोगों का संबंध राहु से होता है. इन लोगों के करियर में कई बार उतार चढ़ाव आते है. ये करने कुछ जाते है और करते कुछ और है. हालांकि इनके करियर की शुरूआत बहुत कम उम्र में ही हो जाती है.

05, 14 या 23 जन्मतिथि
इन अंको की जन्मतिथि वाले लोगों को बैंकिंग. फाइनेंस, मार्केटिंग और कॉमर्स के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए. 5 मूलांक वाले लोगों का संबंध बुध ग्रह से होता है. यह लोग बडे़ खुशमिजाजी होते है और किसी भी समस्या का हल फट से निकाल देते है. हालांकि इन लोगों को भी अपने शुरूआती सालों में कड़ा संघर्ष करना पड़ता है.

06, 15 या 24 जन्मतिथि
इन अंको की जन्मतिथि वाले लोगों को इंजीनियरिंग, तकनीक, मैनेजमेंट, क्रिएटिविटी, फिलॉसफी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहिए. इन लोगों का संबंध शुक्र से होता है. यह लोग अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देंखते है. हालांकि तमाम उतार चढ़ावों के बावजूद यह लोग अपनी मंजिल पा ही लेते है.

07, 16 या 25 जन्मतिथि
यह जन्मतिथि वाले लोगों को इंजीनियरिंग, तकनीक, मैनेजमेंट, क्रिएटिविटी, फिलॉसफी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए. चूंकि इनके अंक का संबंध राहु से होता है , इसलिए यह लोग बड़े क्रिएटिव होते हैं. ये लोग अपने लिए जिस करियर को चुनते है , उसे पंसद भी करते है.

08, 17 या 26 जन्मतिथि
इस जन्मतिथि वाले लोगों को फैक्ट्री, इंडस्ट्री, लोहा, कोयला, शिक्षा, कानून के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए. 8 मूलांक वाले लोगों का संबंध शनि से होता है, जिसके चलते इनकी शिक्षा की स्थिति अच्छी रहती है. इन लोगों का भी करियर बहुत जल्दी शुरू हो जाता है.

09, 18 या 27 जन्मतिथि
इस जन्मतिथि वाले लोगों कोसेना, पुलिस, प्रशासन, फैक्ट्री, जमीन और परिश्रम के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए. 9 मूलांक वाले लोगों का संबंध शनि से होता है. यह लोग आमतौर पर अपने लिए अलग ही तरह की शिक्षा प्राप्त करते है और जीवन में बहुत उन्नति करते हैं.

Exit mobile version