प्रयागराज। पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को बुधवार सुबह जिला कोर्ट प्रयागराज में पेश किया गया। उसे बांदा जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया था। मुख्तार के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में प्रयागराज की स्पेशल ईडी कोर्ट में उसकी पेशी हुई.। ईडी के अधिवक्ताओं ने 14 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी। सुनवाई सुबह 11 बजे हुई।
- मुख्तार अंसारी पूर्वांचल का बाहुबली है
- वह फिलहाल बांदा जेल में बंद है
- मनी लांड्रिंग केस में उसको जिला कोर्ट, प्रयागराज में पेश किया गया
- ईडी ने उसकी 14 दिनों की रिमांड मांगी है
ईडी की दलील थी कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल करने के लिए पहले मुख्तार के करीबियों और परिजनों से पूछताछ की गई है। उन बयानों का सत्यापन कराना ईडी के मुताबिक जरूरी है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फिलहाल फैसला सुरक्षित कर लिया है।
मुख्तार नहीं है परेशान
पेशी पर आया मुख्तार अंसारी सिर पर टोपी पहने और नीले रंग की जैकेट पहने हुए था। वह कड़ी सुरक्षा में था। मुख्तार अंसारी के चेहरे पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं झलक रही थी। वह करीबन 40 मिनट तक जिला कोर्ट परिसर में मौजूद रहा। इस दौरान पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील रहा। अगर स्पेशल ईडी कोर्ट मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड मंजूर करती है तो ईडी मुख्तार अंसारी से भी मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ करेगी।
बता दें कि मार्च 2021 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था।