तीन घंटे में भूकंप से हिले चार देश…डोली भारत-पाकिस्तान नेपाल और तिब्बत की धरती

Earthquake shocks once again in four countries including India on Friday

तीन घंटे में भूकंप से हिले चार देश…डोली भारत—पाकिस्तान नेपाल और तिब्बत की धरती

भारत समेत चार देशों में आज शुक्रवार को एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं। करीब तीन घंटे के दौरान भारत पाकिस्तान, नेपाल और तिब्बत के कई इलाकों में आज भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भारत में बिहार की राजधानी पटना में लोगों ने अलसुबह 2.35 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए। दहशत के चलते लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। पटना में रिक्टर स्केल पर इस भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.5 दर्ज की गई है।

नेपाल में लगे 5.5 तीव्रता के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के झटके नेपाल स्थित बागमती प्रांत में भी आज शुक्रवार तड़के करीब 2.35 बजे महसूस किए गए। नेपाल का बागमती प्रांत बिहार स्थित मुजफ्फरपुर से करीब 189 किलोमीटर उत्तर में पड़ता है। इस भूकंप के चलते अब तक किसी भी तरह के जानमाल के कोई नुकसान की जानकारी नहीं है। नेपाल ही नहीं बल्कि उसके पड़ोसी देश तिब्बत में भी भूकंप के यह झटके महसूस किए गए है।

भूकंप से पाकिस्तान में भी डोली धरती

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में भी आज सुबह करीब सवा 5 बजे भूकंप के तेज झटके लगे। भूकंप के झटके महसूस होते ही दशहत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता करीब 4.5 दर्ज की गई है। बता दें भूकंप की वजह से वहां किसी भी तरह के नुकसान की खबरें सामने नहीं आई है। इससे पूर्व 16 फरवरी को भी पाकिस्तान की धरती भूकंप के झटके से डोली थी। उस समय भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से करीब 8 किमी दूर दक्षिण पूर्व में था।

तिब्बत में लगे 4.1 तीव्रता के झटके

पाकिस्तान में जहां सवा पांच बजे भूकंप आया तो इससे पहले अलसुबह करीब पौने तीन बजे तिब्बत में भी भूकंप के तेज झटके लगे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.1 रही थी। हालांकि यहां भी भूकंप के दौरान किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र तिब्बत में धरती से 70 किलोमीटर की गहराई में था।

Exit mobile version