दिल्ली-NCR, UP, बिहार, ओडिशा और हरियाणा में लगे भूकंप के झटके,दहशत में घर से निकले लोग,पीएम ने की अलर्ट और शांत रहने की अपील

Earthquake occurred in Delhi NCR UP Bihar Odisha and Haryana

दिल्ली समेत उत्तरप्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में आज सोमवार 17 फरवरी को सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के इन जोरदार झटकों के चलते लोगों में दहशत फैल गई। सुबह के समय लोग नींद में थे। जिनकी निंद इन झटकों से खुल गई और वे अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए। दिल्ली-एनसीआर के बाद बिहार ही नहीं ओडिशा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

बता दें दिल्ली-एनसीआर आज सोमवार 17 फरवरी को तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में ही था। बताया जाता है कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं स्थित दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था। यहां सुबह 5:36 बजे ये भूकंप आया। जिसकी गहराई पांच किलोमीटर पर थी। हालांकि गनीमत की बात यह है कि भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में भूकंप के झटके

बिहार के सीवान में भी लगे भूकंप के झटके

बिहार के सीवान में भी सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अचानक आए भूकंप के इन झटकों से लोग दहशत में आकर अपने अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गए। बता दें सीवान में आए भूकंप की तीव्रता भी करीब 4.0 बताई जा रही है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट केमुताबिक बिहार में सुबह करीब 8 बजकर 2 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 4.0 मापी गई है। इसका केंद्र बिहार के सीवान में जमीन के अंदर करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि सीवान के आसपास के जिलों में इस तरह के भूकंप के झटके की कोई सूचना नहीं है। वहीं भूकंप से फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की भी कोई खबर नहीं है।

ओडिशा में 8.15 बजे आया भूकंप

दिल्ली-NCR और बिहार के बाद आज सोमवार को ही सुबह करीब सवा 8 बजे ओडिशा के पुरी जिले में भी 4.7 तीव्रता के जोरदार भूकंप के झटके महसूस किये गये। हालांकि भूकंप के इस झटके का ओडिशा के अन्य दूसरे शहरों में कोई प्रभाव नहीं पड़ा। भूकंप में किसी तरह के नुकसान की भी अब तक कोई सूचना नहीं है।

अगर दूसरे शहरों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुरादाबाद, अलवर, मथुरा और ताज नगरी आगरा में भी झटके महसूस हुए। वहीं हरियाणा में कुरुक्षेत्र, हिसार और कैथल तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि इसमें किसी शहर में नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने की अलर्ट रहने की अपील

वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के बाद लोगों से अलर्ट रहने की अपील की । पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा है कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। वे सभी से अपील करते हैं शांत रहें और सुरक्षा सावधानियां का पालन कर संभावित झटकों को लेकर सतर्क रहें। अधिकारी हर स्थिति पर अपनी कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version