दशहरा 2021: आज कर लो ये उपाय, खुल जाएंगी किस्मत
हिंदू धर्म में दशहरा पर्व का महत्व काफी विशेष बताया गया है. दशहरे का पर्व आश्विन मास के शुक्ल पख में दशमी के दिन मनाया जाता है. इस पर्व को विजयदशमी भी कहा जाता है. इस साल दशहरे के पर्व 15 अक्टूबर को मानाया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार विजयदशमी के मौके पर किया गया कोई भी कार्य अत्यंत लाभकारी और शुभकारी होता है. इस दिन किए गए कार्य से आपके जीवन में उन्नती आती है. आज हम कुछ ऐसे काम आपकों बताने जा रहे है जो दशहरे के दिन करने से आपको लाभ मिलता है.
जीवन में सुख शांति
कहा जाता है कि आज के दिन अगर आपकें अपने विचारों को मजबूत करना है तो आपकों विजयदशमी के दिन चांदी का हाथी घर में रखना चाहिए. जीवन में अगर सुख शांति की कामना करते है तो आज के दिन किसी मंदिर में सिंघाड़े का आटा दान करना चाहिए. आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए हमे आज के दिन मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए. अगर आपके परिवार की खुशियां चली गई है तो आप दशहरे के दिन सफेद चंदन का टीका लगाए और अपने पूरे परिवार को लगाए.
मुकाम हासिल के लिए करे ये काम
आप अगर अपने जीवन में कोई मुकाम हासिल करना चाहते है, लेकिन लाख कोशिशों के बाबजूद भी आप वो मुकाम हासिल नही कर पा रहे है. तो आप विजयदशमी के दिन सरसों के दाने जल में प्रवाहित करें. इससे आप अपने जीवन में प्रगति मिलेगी. आपके परिवार का कोई सदस्य या फिर आप मानसिक रूप से बिमार चल रहे है, तो आप दशहरे के दिन चंदन की सुगंधित धूपबत्ती अपने घर में जलाएं और मंदिर में भी जलाएं. ऐसा करने से मानसिक परेशानियां दूर होती है. आप चाहे तो मंदिर में नारियरल भी दान कर सकते है.
नौकरी में प्रमोशन
अगर आप नौकरी करते है और नौकरी में प्रमोशन अटका हुआ है, तो आप विजयदशमी के दिन सिंघाडे के आटे की रोटियां बनाकर साथ में दो मूली साथ में लेकर मंदिर में दान करने से नौकरी में आने वाली रूकावटे दूर होती है. आप चाहे तो रात को सोते समय अपने पास चंदन का टुकड़ा रखकर सोए या फिर किसी मंदिर में चंदन दान करे ऐसा करने से नौकरी संबंधी बाधाएं दूर होती है.