आईपीएल 2023 में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में गुजरात के टाइटंस लखनऊ के सुपरजायंट्स से भिड़ेंगे, वहीं शाम के मुकाबले में राजस्थान के रॉयल्स का हैदराबाद के सनराइजर्स से मुकाबला होगा. गुजरात की टीम इस समय फुल फॉर्म में चल रही है और क्वालिफिकेशन की कगार पर है, वहीं केएल राहुल के चोटिल हो जाने के बाद लखनऊ की मुश्किले और बढ़ गई है. केएल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान क्रुणाल पंड्या संभालेंगे. ऐसे में आईपीएल में पहली बार होगा जब दो भाई टीम की कमान संभालेंगे.
पहले मैच की बात तो हो गई , अब दूसरे मैच की बात करें तो यह शाम 7.30 बजे से राजस्थान और हैदराबाद के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान और हैदराबाद के पिछले मैच अच्छे नहीं गुजरे है. राजस्थान जहां अपने पिछले दो मुकाबले गंवा कर आ रही है, वहीं सनराइजर्स 9 मैचों में 3 जीत के साथ आखिरी स्थान पर है. ऐसे में प्लेऑफ्स के करीब पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है.
लखनऊ Vs गुजरात
गुजरात 14 अंको के साथ टॉप पर बनी हुई. गुजरात सिर्फ 2 मैच जीतते ही क्वालिफाई कर जाएगी. वहीं लखनऊ के लिए प्लेऑफ्स का रास्ता आसान नहीं है. टीम भले ही 10 मैचों में 11 अंक के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है , लेकिन दिक्कत की बात यह है कि कई टीमे 10 -11 अंको के साथ पॉईंट्स टेबल पर नीचे ही बैठी है. अगर अब लखनऊ एक भी मैच गंवाता है तो उसके लिए क्वालिफाई करना मुश्किल हो जाएगा.
हैदराबाद Vs राजस्थान
राजस्थान अभी 10 मैचों में 10 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. अगर टीम हैदराबाद के खिलाफ आज जीतती है तो उसकी यह लगातार तीसरी जीत होगी.हैदराबाद के लिए यह आईपीएल सीजन किसी बुरे सपने जैसे गुजर रहा है. टीम को जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. आईपीएल शुरू होने से पहले टीम को काफी स्ट्रॉग माना जा रहा था , लेकिन टीम के प्रदर्शन ने फैंस को निराश किया है.
लखनऊ और गुजरात की टीमों का पॉसिबल प्लेइंग इलेवन –
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल
इम्पैक्ट प्लेयर्स : शुभमन गिल, साई किशोर, श्रीकर भरत, साईं सुदर्शन, शिवम मावी
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान
इम्पैक्ट प्लेयर्स : क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, डेनियल सैम्स, यश ठाकुर, प्रेरक मांकड
हैदराबाद और राजस्थान की टीमों का पॉसिबल प्लेइंग इलेवन –
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, एडम जंपा, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नवदीप सैनी, रियान पराग, केएम आसिफ, कुलदीप सेन
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी और टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, उमरान मलिक