उत्तरप्रदेश में आतंक का पर्याय बने माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बांदा के मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। उसे बांदा जेल में तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, जहां उसकी सांस थम गई।
- बांदा मुख्तार अंसारी की मौत
- दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत
- मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की मौत
- 26 मार्च को भी हुई थी तबीयत खराब
- मुख्तार को 26 को भी किया था अस्पताल में भर्ती
- मुख्तार अंसारी ने पहले जताई थी जहर देने की आशंका
- कोर्ट को बताया था दिया जा रहा है जहरीले पदार्थ
- 26 मार्च को खाना खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत
- 28 मार्च को भी शाम को उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में किया था भर्ती
- मुख्तार की मौत के बाद यूपी के कई जिलों में पुलिस अलर्ट
- मेडिकल कॉलेज ने जारी किया बुलेटिन
बताया जा रहा है कि बांदा जेल बैरक में अचानक मुख्तार बेहोश हो गया था। जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद मुख्यतार को एंबुलेंस से बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। सूत्रों के हवाले से बताया है कि मुख्तार को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई । बता दें दो दिन पहले भी मुख्तार की तबीयत खराब हुई थी। जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। जबकि गुरुवार को उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। अस्पताल में उसे नाजुक हालत में जब डॉक्टर कोशिश कर रहे थे तभी उसकी सांस थम गई।