दुनियाभर में देवी देवताओं के कई मंदिर मौजूद है. कुछ अपनी वास्तुकला के लिए जाने जाते है तो कुछ अपने चमत्कारों और रहस्यों के लिए प्रसिध्द है. लेकिन दुनिया में एक ऐसा मंदिर भी है, जो तलाक करवाने के लिए जाना जाता है. जापान में मौजूद टेकोजी मंदिर को डिवोर्स टेम्पल के नाम से जाना जाता है. यहां पर महिलाओं अपनी शादीशुदा जिंदगी से छुटकारा पाने के लिए पहुंचती है. मंदिर करीब 600 साल पुराना बताया जाता है जिससे मान्यता जुड़ी हुई हैं. चलिए मंदिर से जुड़ी ओर रोचक बातें आपको बताते हैं.
जापान में स्थित है मंदिर
यह अनोखा मंदिर जापान के कामकुरा शहर में स्थित है. इसे टेकोजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. टेकोजी मंदिर बौध्द धर्म का प्राचीन मंदिर है जिसकी स्थापना साल 1285 में बौद्ध नन काकुसन शिदो-नी द्वारा की गई थी. मंदिर खास तौर पर उन महिलाओं के लिए तैयार किया गया है जो अपने शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं है और अपने पति से अलग होना चाहती है. इस मंदिर में घरेलु हिंसा से परेशान महिलाएं भी पहुंचती है. यह उनके लिए एक सुरक्षित स्थान की तरह हैं.
महिलाओं के बीच लोकप्रिय
इस मंगिर का निर्माण उस समय किया गया था, जब जापान में तलाक जैसा कोई नियम नहीं होता था. महिलाओं के पास सीमित अधिकार होते थे. ऐसे में घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं को इस मंदिर में शरण दी जाती है. यहां पर महिलाओं को अपनी दुखभरी जिंदगी से बाहर निकलर सुखी जीवन जीने की आजादी मिलती थी.
तलाक करवाने के लिए है मशहूर
टेकोजी मंदिर आज भी महिलाओं के बीच प्रसिध्द है. अब यहां दुनियाभर से महिलाएं शरण लेने के लिए पहुंचती है. मंदिर को अब आधिकारिक रूप से महिलाओं को तलाक का सर्टिफिकेट देने का अधिकार मिल गया है . अब ये मंदिर एक संस्था की तरह काम करता है जिसे सूफुकु-जी के नाम से जाना जाता है.
वास्तुकला का बेहतरीन नमूना
टेकोजी मंदिर की वास्तुकला बहुत सुंदर है. अंदर से भी यह मंदिर खूबसूरत बगीचों से घिरा है. मंदिर महिलाओं को स्वतंत्रता प्रदान करने का काम कर रहा है , लेकिन लोग इसे काकेकोमी डेरा, संबंधों को तोड़ने वाली जगह और भगोड़ी महिलाओं का मंदिर या तलाक मंदिर के नाम से भी बुलाते हैं.