योगी सरकार 2.0 में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ ली. वहीं अब सोमवार यानी 28 मार्च को सीएम योगी ने विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. सीएम योगी ने राजस्व और सूचना के साथ गृह विभाग जैसे अहम मंत्रालय अपने पास रखे हैं. जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम्य विकास और राष्ट्रीय एकीकरण समेत 6 मंत्रालय दिए गए हैं. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही योगी ने कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद को पीडब्ल्यूडी विभाग का जिम्मा दिया है.
वहीं प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. योगी ने स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, सिंचाई एवं जल संसाधन सिंचाई (यांत्रिकी), लघु सिंचाई, परती भूमि विकास और बाढ़ नियंत्रण की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा सुरेश खन्ना को वित्त, संसदीय कार्य और सूर्य प्रताप शाह को कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग का जिम्मेदारी दी है.
वहीं उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल रहीं बेबी रानी मौर्य को योगी सरकार 2.0 में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बनाई गईं हैं. वे आगरा ग्रामीण से चुनाव लड़ीं थीं. योगी सरकार 2.0 में आगरा से तीन लोगों को मंत्री बनाए गए हैं. बेबी रानी मौर्य के अलावा योगेंद्र उपाध्याय को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. जबकि एमएलसी धर्मवीर प्रजापति को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मिला है.
लक्ष्मी नारायण चौधरी को गन्ना विकास, चीनी मिलें, नंद गोपाल गुप्ता नंदी को औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन का जिम्मा दिया गया है। अनिल राजभर को श्रम, सेवायोजन और समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, एके शर्मा को नगर विकास के साथ अतिरिक्त ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है.
सहयोगी दलों को दी जगहभाजपा के सहयोगी दल अपना दल (एस) के आशीष पटेल प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बॉट माप विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. आशीष पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं. वहीं, एक अन्य सहयोगी दल निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद को मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. संजय निषाद के समर्थकों ने डिप्टी सीएम पद मिलने की मांग की थी. लेकिन उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई. वहीं भूपेंद्र सिंह चौधरी पंचायती राज मंत्री बनाए गए हैं. जबकि जयवीर सिंह को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. दानिश आजाद अंसारी योगी सरकार 2.0 में एकमात्र मुस्लिम मंत्री के तौर पर शामिल किए गए दानिश अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग का जिम्मा सौंपा गया है.