महाकुंभ 2025 : जानें मॉडल हर्षा रिछारिया को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से क्यों​ भिड़ गया ये युवा संन्यासी…

Dispute with Akhara Parishad President regarding Mahakumbh 2025 model Harsha Richhariya

निरंजनी अखाड़े की ओर से मॉडल हर्षा रिछारिया को महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए साथ लेकर जाने के एलान से नाराज एक साधु ने निरंजनी अखाड़े में हंगामा कर ​दिया। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी से अभद्रता करते हुए युवा साधु उन्हें अपना फैसला वापस लेने को लेकर धमकी भी दी। ऐसे में वहां आसपास मौजूद साधु संतों ने किसी तरह युवा संन्यासी को काबू में कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बता दें पिछले दिनों बुधवार को अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी निरंजनी अखाड़ा छावनी मेंं बने चेहरा-मेहरा में अपने शिष्यों के साथ धर्म और आध्यात्म के मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे। ठीक उसी समय एक युवा संन्यासी मौके पर पहुंचा और मॉडल हर्षा रिछारिया को अपने रथ पर बैठाकर स्नान कराने के फैसले को गलत ठहराते हुए इसका विरोध करने लगा। इतना ही नहीं फैसला वापस लेने की मांग करते हुए युवक ने काफी देर तक शोर-शराबा किया। जिसे सुनकर दर्जनों साधु-संत भी जमा हो गए।

मौके पर वहां मौजूद संतों ने किसी तरह युवक को शांत कराने की कोशिश की लेकिन, वह धर्म और परंपरा के खिलाफ बताते हुए फैसला वापस लेने पर अड़ा रहा। ऐसे में चोहरा-मोहरा में मौजूद संतों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। संतों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने मेला प्रशासन से लिखित शिकायत भी की है।

इस मामले में सचिव श्रीमहंत राम रतन गिरि ने बताया आरोपी युवक ने महामंडलेश्वर स्वामी अन्नपूर्णा भारती से भी इस दौरान अभद्रता की। उन्होंने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मेला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी लिखित शिकायत की है। हालांकि अब तक इस युवा संन्यासी की पहचान नहीं हो सकी है।

Exit mobile version