महायुति में तकरार भाजपा शिवसेना विधायकों से नाराज पीएम मोदी करेंगे मुलाकात
हाल ही में महाराष्ट्र में महायुति की सरकरा बनी है। सरकरा बनने से पहले मुख्यमंत्री और फिर मंत्रिमंडल पर तकरार रही। बताया जा रहा है कि महायुति में सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है लेकिन अभी भी कुछ ऐसा है महायुति मे शिवसेना और बीजेपी विधायकों में पटरी नहीं बैठ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मुंबई यात्रा के दौरान माहयुति के घटक दलों से मुलाकात करेंगे।
मार्गदर्शन देंगे प्रधानमंत्री –एकनाथ शिंदे
उप मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महायुति के विधायकों का मार्गदर्शन करेंगे। एकनाथ शिंदे की माने तो जनता के महायुति को बंपर बहुमत दिया है ऐसे में उनकी जनता के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है। यही कारण है कि पीएम महायुति के विधायकों का मार्गदर्शन करेंगे। शिंदे ने बताया कि- इस मीटिंग से पहले शिवसेना ने भी एक मीटिंग की है जिसमें पार्टी के संगठनात्मक फैसलों पर चर्चा की गई साथ ही मुंबई महानगर के चुनावों को लेकर भी रणनीति पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री करेंगे बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान शिवसेना के विधायकों से भी बात करेंगे। दऱअसल मीडिया रिपोर्टस आ रही है कि शिवसेना के कुछ विधायकों के बात करने का ढंग बीजेपी नेताओं को रास नही आ रहा। एक रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मीटिंग के दौरान बताऐंहे कि महायुति गठबंधन के विचारों को जनता तक कैसे पंहुचाया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर विधायकों को व्यवहार किस तरह से हो।
सैनिक जहाज राष्ट्र को समर्पित किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीटिंग से पहले मुंबई में तीन अग्रणी नौसैनिक जहाजों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर को उनके कमीशन पर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री ने मुबंई में एक इस्कॉन परियोजना का उद्घाटन भी किया।