मध्यप्रदेश में मिले डायनासोर के अंडे, 25 से 40 किलो है अंडों का वजन, देखें VIDEO
बड़वानी जिले के सेंधवा विकासखंड की वरला तहसील के जंगलों में अंडाकार 10 चट्टानें मिली हैं. इन अंडों का वजन करीब 25 किलो से 40 किलो तक है. इंदौर के पुरातत्वविद के अनुसार ये अंडाकार चट्टानें डायनासोर के अंडे हैं.
ऐसे हुई डायनासोर के अंडों की पहचान
इंदौर का पुरातत्व विभाग सेंधवा विकासखंड की वरला तहसील में पुरातात्विक धरोहरों का सर्वे करवा रहा है. पुरातत्विद डॉक्टर डीपी पांडे ने सेंधवा में 30 जनवरी से प्राचीन प्रतिमाओं, किले आदि का सर्वे शुरु किया था. पांच फरवरी को वे वन विभाग के अमले के साथ वरला तहसील के हिंगवा गांव के पास जंगल में गए थे. वहां अंडाकार चट्टानों की जांच की. की. इनकी ऊपरी सतह भुरभुरी है. जांच में पता चला कि ये डायनासोर के अंडे हैं. डॉक्टर पांडे के अनुसार इस तरह 10 अंडे मिले हैं. सबसे बड़े अंडे का वजन करीब 40 किलो है. जबकि अन्य करीब 25 किलो तक के हैं. वहीं तीन अंडे वे इंदौर लेकर गए हैं. इन्हें इंदौर के संग्रहालय में रखा जाएगा.
2 साल पहले भी मिले थे अंडे
वन विभाग के सेंधवा और बलवाड़ी एसडीओ संदीप वास्कले ने बताया कि दो साल पहले भी पुरातत्व विभाग की टी को वरला रेंज के हिंगवा के पास जंगल में अंडे मिले थए. उस वक्त वे कुछ अंडे लेकर गए थे. कुछ दिन पहले पुरातत्व विभाग की टीम आई थी. यहां से अंडे लेकर गई.
फॉसिल पार्क बनाने की चल रही योजना
वन विभाग का कहना है कि इस क्षेत्र में और भी जीवाश्म हो सकते हैं. इसलिए संबंधित क्षेत्र को संरक्षित करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए हैं. यहां फॉसिल पार्क बनाने की योजना बनाएंगे.