दो महाराजाओं के बीच छिड़ी जंग, सिंधिया ने कार्यकर्ता से दुर्व्यवहार करने पर दिग्विजय को घेरा

 

पुराने साथी और अब कट्टर विरोधी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक दूसरे के आमने -सामने आते ही रहते है.हाल ही में दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हो गया है. दरअसल सिंधिया ने दिग्गी पर एक घटना को लेकर तंज कसा था और उन्होंने अंहकारी बताया था. जिस पर दोनों के बीच ट्विटर पर तीखी नोकझोंक हो गई. पूरा मामला क्या है, चलिए आपको बताते हैं.

 

क्या था मामला ?
दिग्विजय सिंह कांग्रेस के एक कार्यक्रम में बुरहानपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कथित तौर पर एक कांग्रेस कार्यकर्ता को मंच से हटा दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिस पर कांग्रेस के पूर्व नेता ने तंज कसा था.सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कार्यकर्ताओ से दुर्व्यवहार करने की आदत दिग्विजय सिंह की बहुत पुरानी है.उन्हें लगता है सभी उनके इशारे पर रिमोट की तरह काम करेंगे. सिंधिया ने दिग्विजय सिंह को सलाह भी दी है और कहा है कि “राजासाहेब दिग्विजय जी, अहंकार त्यागें, लोगों को अपनाना और सम्मान देना सीखें “.सिंधिया ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह पर पार्टी कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

 

दिग्विजय ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई सलाह पर दिग्विजय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री को कथित सबक के लिए धन्यवाद दिया है. दिग्विजय की इस प्रतिक्रिया से हैरान है. आपको बता दें कि दोनों एक दूसरे पर हमला बोला करते है. पहले भी कई बार दोनों एक दूसरे के खिलाफ कई बयान दें चुके हैं.

 

पार्टियों ने शुरू की तैयारियां
मध्यप्रदेश में साल के अंत में चुनाव होने वाला है , जिसके चलते प्रदेश के नेताओं के बीच माहौल गरम है. पार्टियों ने भी चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है. बीजेपी जहां सीटों का गणित बैठाने में लगी है, वहीं कांग्रेस के बड़े नेता विधानसभाओं में जाकर पार्टी के लिए वोट मांग  रहे है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी जल्द ही मप्र के चुनावी बिगुल में उतरने जा रही है. 12 जून को कांग्रेस द्वारा जबलपुर में विशाल रैली का आयोजन किया जाने वाला है.

Exit mobile version