जम्मू-कश्मीर को डिजिटल बैंकिंग की सौगात
प्रधानमंत्री ने 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स को किया लॉन्च
डिजिटल बैंकिंग यानी मुट्ठी में बैंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयों समेत कुल 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उद्घाटन किया। भारत में बैंकिंग सुविधाओं को देश के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स को लॉन्च किया है। पीएम मोदी ने सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू कश्मीर की 2 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स समेत देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। बैंकिंग सेक्टर और आरबीआई के सभी कर्मचारियों को बधाई देता हूं। डिजिटल बैंकिंग यूनिट आधुनिक भारत की दिशा में बढ़ता हुआ कदम है। ये सेवाएं कागजी, लिखा पढ़ी और अन्य झंझटों से मुक्त होगी। ये डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पहले से ज्यादा आसान होगी। गांव में शहर में, छोटे शहर में पैसे भेजने से लेकर लोन लेने तक सब कुछ आसान हो जाएगा। डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स के शुरू होने से अब सेविंग अकाउंट खोलने, पासबुक प्रिंट करने, विभिन्न बैंक योजनाओं निवेश करने और लोन के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। अब घर के पास ही यह सुविधा मिलने वाली है। बता दें कि इस साल बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की उपलक्ष्य में देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स खोलने की घोषणा की थी। इन नई डिजिटल बैंकिंग इकाइयों में जम्मूण्कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयां भी शामिल हैं। इनमें से एक श्रीनगर के लाल चौक पर स्थित एसएसआई शाखा है जबकि दूसरी जम्मू की चन्नी राम शाखा है।
वित्त मंत्री की थी घोषणा
बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशभर के 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित करने की घोषणा करते हुए कहा था कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां खोली जाएंगी। इन इकाइयों की शुरुआत के पीछे सोच यह है कि देश के हर एक हिस्से तक डिजिटल बैंकिंग की पहुंच हो। इस पहल में सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंक, निजी क्षेत्र के 12 बैंक और एक लघु वित्त बैंक शामिल हो रहे हैं। इन डिजिटल बैंकिंग इकाइयों में ग्राहक बचत खाता खोलने, अपने खाते में बची राशि पता करने, पासबुक प्रिंट कराने, पैसे भेजने, सावधि जमा निवेश के अलावा क्रेडिट . डेबिट कार्ड और कर्ज के लिए आवेदन जैसे काम कर सकेंगे।
पीएम सोमवार को करेंगे भारतष् ब्रांड के तहत यूरिया बैग करेंगे लॉन्च
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक राष्ट्रए एक उर्वरक योजना के हिस्से के रूप में एक ही ब्रांड भारत के तहत सब्सिडी वाले यूरिया बैग लॉन्च करेंगे और 600 पीएम किसान समृद्धि का उद्घाटन करेंगे। पूसा परिसर के मेला मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये पीएम किसान निधि योजना के तहत 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त की राशि भी जारी करेंगे। यह राशि 8.5 करोड़ किसानों के खातों में जाएगी। किसानों को सालाना 6,000 की आर्थिक मदद के उद्देश्य से यह योजना तैयार की गई है। पीएम मोदी कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन भी करेंगे।
क्या है डिजिटल बैंकिंग
आज का दौर डिजिटल युग है। सभी के लिए यह बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। डिजिटल दुनिया के बारे में जानने के लिए भी बहुत कुछ है। डिजिटल बैंकिंग एक ऐसी सुविधा है जो घर पर आम जनता के लिए उपलब्ध है। डिजिटल बैंकिंग से आप घर बैठे कई काम आराम से कर सकते हैं। डिजिटल बैंकिंग का उपयोग मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर पर बैठकर आसानी से किया जाना चाहिए। इसलिए सरकार की ओर से डिजिटल बैंकिंग शुरू की गई है। डिजिटल बैंकिंग को नेट बैंकिंगए इंटरनेट बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग जैसे कई नामों से जाना जाता है। डिजिटल बैंकिंग के बारे में डिजिटल बैंकिंग में क्या कार्य किए जाते हैं। आप अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप डिजिटल बैंकिंग से खरीदारी कर सकते हैं। आप डिजिटल बैंकिंग से इलेक्ट्रिक बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं। आप अपने खाते का विवरण पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिटल बैंकिंग के प्रकारों के बारे में बात करें तो एटीएम कार्ड बैंकिंग। यानी ऑटोमेटिक टेलर मशीन यह एक बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई मशीन है। जिसमें हम एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। आपने एटीएम में पैसे निकालने और डालने के लिए लोगों को कई बार कतारों में खड़े देखा होगा। एटीएम के माध्यम से ज्यादातर लोग अपने आर्थिक व्यवहार के लिए भुगतान करते हैं। यदि आपके पास नकद राशि नहीं है, तो आप एटीएम कार्ड से भुगतान कर सकते हैं और भुगतान के बाद भुगतान की रशीद ले, ताकि आप जान सकें कि आपने कितने रूपये का भुगतान किया है। इसके साथए आप पेट्रोल पंपए दुकानों और कई अन्य स्थानों पर एटीएम कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा रुपे कार्ड, वीज़ा कार्डए मास्टर कार्ड और प्लेटिनम कार्ड जैसे विभिन्न प्रकार के एटीएम कार्ड हैं इन कार्डों की उपयोग करने की सीमा अलग है। इन कार्डों का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है। जैसे जब आप किसी दुकान पर जाते हैं और कुछ खरीदते हैं और एटीएम कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको वहां कुछ प्रतिशत का कॅश बेक मिलता है। एटीएम कार्ड से भुगतान करना बहुत फायदेमंद है। क्योंकि नकद राशि खोने का डर नहीं होता है। एटीएम कार्ड का आकार नकद राशि के अनुसार छोटा होता है और इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।