डिजिटल अरेस्ट: मुंबई में मनी लॉन्ड्रिंग के बहाने होटल में पूछताछ,वसूले 1.7 लाख ,डिजिटल अरेस्ट के दौरान महिला के उतरवाए कपड़े

Digital Arrest Mumbai Money Laundering Interrogation Woman made to strip

मुंबई में डिजिटल अरेस्ट का एक नया और चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 26 साल की एक महिला को डिजिटल अरेस्ट किया गया। उससे वीडियो कॉल के दौरान कपड़े उतरवाए गए। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए होटल बुक कराया था। जहां डिजिटल अरेस्ट कर आरोपियों ने न केवल उससे 1.7 लाख वसूले, बल्कि जांच के नाम पर उसके कपड़े भी उतरवाए।

बता दें मुंबई में ठगों ने फार्मास्यूटिकल कंपनी में काम करने वाली महिला के सामने स्वयं को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया। इसके बाद ठगों ने पूछताछ के दौरान महिला से 1.7 लाख रुपए की वसूली भी की।

मनी लॉन्ड्रिंग जांच में नाम सामने आने की दी धमकी

ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने महिला से कहा था कि उसका नाम जेट एयरवेज के फाउंडर चेयरमैन से जुड़े मनी लॉन्डिंग के एक केस में सामने आया है। नरेश गोयल फिलहाल जेल में हैं। महिला से पूछताछ के लिए ठगों ने होटल रूम भी बुक कराया था। इसके बाद महिला को ठगों ने वीडियो कॉल कर बताया कि उसका नाम मनी लॉन्डिंग केस में सामने आया है। महिला को यकीन दिलाने के लिए ठगों ने बॉयस कॉल को वीडियो कॉल पर शिफ्ट किया और इसके बाद पूछताल के लिए महिला से डोटल रूम में चेक इन करने को कहा गया।

बैंक खाता वेरीफाई करने के नाम पर ट्रांसफर रकम

होटल में चेक इन के बाद ठगों ने वीडियो कॉल पर ही महिला के बैंक खातों की डिटेल वेरीफाई करने के नाम पर 1 लाख 28 हजार रुपए ट्रांसफर करने की बात कही। इतना ही नहीं वेरिफिकेशन के लिए ठगों ने महिला से उसके कपड़े भी उतरवा दिए।
महिला को जब अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई।

अब इस मामले में पुलिस मामले जांच कर रही है। बता दें नरेश गोयल के नाम पर पहले भी इस तरह की ठगी की जा चुकी है। इससे पहले नरेश गोयल के नाम पर ठगों ने टेक्सटाइल कंपनी वर्धमान के मैनेजिंग डायरेक्टर को भी डिजिटली अरेस्ट कर उनसे करीब 7 करोड़ रुपए ठगे थे। हाालांकि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से सवा 5 करोड़ रुपए बरामद किये गये थें वसूले गए।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version