ऑनलाइन ठगी से परेशान डिजिटल अरेस्ट से परेशान दंपति ने की खुदकुशी
कर्नाटक के बेलगावी से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहां ऑनलाइन ठगी से परेशान एक धमती खुदकुशी कर ली इस घटना के बाद पूर इलाके में शनसनी फैल गई है बताया जाता है की ये दोनो दंपती पीछले तीन महीनों से ब्लैकमेल किए जा रहै थे इस दौरान इन दोनो दंपती को ठग द्वारा परेशान किया जा रहा था आखिर तनाव में आकर उन्होंने खौफनाक कदम उठाया
डिजिटल अरेस्ट कर दी धमकी
खुदकुशी करने वालो में डिएगो संतन नाजरेथ 83 वर्ष औप उनकी पत्नी प्लोवियाना 80 वर्ष के रुप में हुई है इन दोनो दंपती ने साइबर धोखाधड़ी के बाद आत्महत्या कर ली. इनकी कोई संतान नहीं है. डियोगजेरोन द्वारा छोड़े गए दो पन्नों के सुसाइड नोट में उन्होंने अपना जीवन समाप्त करने की बात लिखी और अनुरोध किया है कि किसी को भी दोषी न ठहराया जाए. उन्होंने लिखा कि वो ये कदम इसलिए उठा रहे हैं कि क्योंकि वे किसी की दया पर नहीं जीना चाहते. ये घटना गुरुवार को तब सामने आई जब पड़ोसियों ने फ्लावियाना को बिस्तर पर मृत पाया, जबकि डियोगजेरॉन का शव उनके घर के भूमिगत पानी के टैंक में मिला
डिजिटल अरेस्ट कर दी यह धमकी
पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट के अनुसार, यादव ने डियोगजेरॉन की संपत्ति और वित्तीय विवरण की मांग की और सिम कार्ड के कथित दुरुपयोग पर कानूनी परिणाम भुगतने की धमकी दी. घोटाले का शिकार होकर, डियोगजेरॉन ने उन्हें 50 लाख रुपये से अधिक हस्तांतरित कर दिए, लेकिन वे और अधिक मांग करते रहे. पुलिस ने डिजिटल लेनदेन रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने 7.15 लाख रुपये का गोल्ड लोन लेने का भी उल्लेख किया है.
महाराष्ट्र सरकरा में अधिकारी के रुप में हुए थे सेवानिवृत्त
महाराष्ट्र सरकार के सचिवालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी डियोगजेरॉन ने खुद की गर्दन पर चाकू घोंपकर आत्महत्या की थी. पुलिस ने बताया कि उनकी कलाई पर भी चोट के निशान पाए गए हैं. फ्लेवियाना के जहर खाने का संदेह है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी