यूपी चुनाव में दीदी की एंट्री, अखिलेश यादव को मिलेगा समर्थन

यूपी चुनाव में दीदी की एंट्री, अखिलेश यादव को मिलेगा समर्थन

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव लगातार दिलचस्प बनता जा रहा है. जहां एक ओर यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली करने जा रहे हैं. पीएम मोदी यह रैली बिजनौर में करेंगे. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतर रहीं हैं. ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ बीजेपी के खिलाफ रैली करेंगीं.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने सपा नेताओं को ममता बनर्जी के लिए प्रचार करने भेजा था. सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और सपा की राज्यसभा सदस्य जय बच्चन ममता बनर्जी के लिए प्रचार करने पश्चिम बंगाल गए थे.

8 फरवरी को होगी संयुक्त प्रेसवार्ता

बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी 8 फरवरी को लखनऊ में रह सकती है. यह भी बताया जा रहा है पश्चिम बंगाल की सीएम 8 फरवरी यानी मंगलवार को अखिलेश यादव के साथ एक साझा प्रेसवार्ता करेंगी. जिसमें वह चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की बात रखेंगी. और अखिलेश यादव के लिए वर्चुअल रैली भी करेंगीं. मीडिया में यह भी चर्चा जोरों पर है कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का भी दौरा कर सकती हैं.

टीएमसी ने पहले भी किया था समर्थन

ऐसा पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करने मैदान में उतरी हों.बल्कि इसके पहले भी साल 2017 में ममता सपा के लिए लखनऊ में प्रचार करने पहुंची थीं. यहां तक की समाजवादी पार्टी भी कई सालों से तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार की कमान संभालते आ रही है. बता दें कि यूपी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहीं हैं. जिसमें राष्ट्रीय लोक दल समेत अन्य क्षेत्रीय दल साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे है.

सात चरणों में होंगे चुनाव

आपको बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होने है. पहले चरण में 11 जिलों की कुल 58 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को चुनाव होना है.

Exit mobile version