MP को PM आज देंगे स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात…आज मंदसौर,नीमच और सिवनी मेडिकॉलेज का आगाज, 525 नए आयुर्वेद चिकित्सकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, किसानों को मिलेगी सम्मान निधि

Dhanteras Prime Minister Narendra Modi Madhya Pradesh Medical College Kisan Samman Nidhi

धनतेरस के अवसर पर आज देश भर में भगवान धन्वंतरि की पूजा की जा रही है। भगवान धन्वंतरि आरोग्यता प्रदान करने वाले देवता कहे जाते हैं। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल रुप से एमपी को तीन मेडिकल कॉलेज की सौगात देने वाले हैं। इन कॉलेजों का पीएम वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंदसौर मेडिकल कॉलेज से जुड़ेंगे। जहां CM डॉ.मोहन यादव इस समारोह में शामिल होकर प्रदेश के विकास की कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करने वाले हैं। मुख्यमंत्री मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम से राज्य की जनता को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद वे कई स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल लेंगे।

81 लाख किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपये करेंगे अंतरित

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के करीब 81 लाख किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपये अंतरित करने वाले हैं। इसके साथ ही 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र भी बांटेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री की ओर से आज वर्चुअल रूप से 70 साल से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना PM-JAY के तहत शामिल किए जाने की योजना का भी शुभारंभ करेंगे।

बता दें धनतेरस के साथ ही आज से पंचदिवसीय दीपोत्सव पर्व शुरू हो गए हैं। देशभर में आज धनतेरस की धूम देखने को मिल रही है। धनतेरस से प्रारंभ दीपोत्सव का यह त्योहार हर साी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है। धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा की जा रही है। भगवान धन्वंतरि देवताओं के वैद्य माने जाते हैं। आज भगवान धन्वंतरि की पूजा का विशेष महत्व है। इसके अतिरिक्त धनत्रयोदशी पर माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की भी पूजा विधि-विधान के साथ की जा रही है। आज धनतेरस पर सोने-चांदी की ज्वेलरी, सिक्के और बर्तनों की खरीदारी की जाएगी।

एमपी में मेडिकल की सीट बढ़कर हुई 2425

इस पावन दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी दिल्ली से ही वर्चुअली तौर पर मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम से जुड़ेंगे। पीएम मोदी मंदसौर के साथ नीमच और सिवनी में नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। बता दें नेशनल मेडिकल काउंसिल एनएमसी की ओर से एमपी के तीनों नए मेडिकल कॉलेज में 50-50 सीट के लिए अपनी ओर से मंजूरी दी गई है। इससे मध्यप्रदेश में एमबीबीएस की सरकारी सीटों की संख्या में वृद्धि हो गई है।अब सीट बढ़कर 2 हजार 425 हो जाएंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव इस अवसर पर मंदसौर में आयोजित नव आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। जहां सीएम डॉ.मोहन यादव 525 नए आयुर्वेद चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version