महाराष्ट्र चुनाव: सीएम पद एक..दावेदार अनक
, पटोले के बयान पर कहा… हसरतें कुछ नहीं मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं…!
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। आज शनिवार 23 नवंबर दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी। लेकिन इसके पहले सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी एमवीए से सीएम की रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं। जिन्हें लेकर चर्चा हो रही है कि यह महाराष्ट्र के आने वाले मुख्यमंत्री हो सकते हैं।
महाराष्ट्र चुनाव: सीएम पद एक..दावेदार अनेक
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का बड़ा दावा
कांग्रेस की अगुवाई में बनेगी महाविकास अघाड़ी की सरकार
शिवसेना यूबीटी ने किया पटोले के बयान से किनारा
संजय राउत ने किया पटोले के बयान से किनारा
कहा— सहयोगी दलों से मिलकर करेंगे सीएम पद के चेहरे पर विचार
सत्तारूढ़ महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों के अपने अपने दावे हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बड़ा दावा किया। उनकी पार्टी की अगुवाई में राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार बन रही है। हालांकि उनका बयान उनकी ही सहयोगी पार्टी शिवसेना उद्धव ठाकरे के गले नहीं उतरा। इस पर पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलने के बाद सहयोगी दलों से मिलकर मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर विचार किया जाएगा।
संजय राउत की ओर से कहा गया कि अगर कांग्रेस हाईकमान ने पटोले से कहा है कि वे सीएम पद का चेहरा हैं। तब फिर भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी को इसका ऐलान करना चाहिए।
बता दें कि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस के साथ शिवसेना —उद्धव ठाकरे और एनसीपी —शरद पवार शामिल हैं। जबकि महायुति में बीजेपी और शिवसेना —एकनाथ शिंदे के साथ और एनसीपी —अजित पवार गुट शामिल हैं। महायुति की ओर से बड़ा दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में अगली सरकार भी उनकी ही बनेगी।
इधर मतदान के तत्काल बाद जारी अधिकतर एग्जिट पोल में भी महायुति को सत्ता के करीब दिखाया गया हैै। महायुति की ओर से शिवसेना के विधायक और पार्टी प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा है कि विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के ही चेहरे पर लड़ा गया है। ऐसे में महाराष्ट्र के मतदाताओं ने भी वोटिंग के जरिए एकनाथ शिंदे को अपनी पसंद बताया है।
किंग मेकर होगी एनसीपी!
वहीं भाजपा के प्रवीण दरेकर ने मुख्यमंत्री के पद पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम लेते हुए कहा उन्हें लगता है कि बीजेपी से अगर कोई मुख्यमंत्री बन सकता है, तब वे सिर्फ फडणवीस ही हैं। जबकि एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने सीएम पद के लिए अपने नेता अजित पवार के नाम पर जोर दिया और कहा विधानसभा चुनाव के नतीजे जो भी हों किंगमेकर की भूमिका में एनसीपी होगी।