दिल्ली जल संकट: AAP नेता आतिशी अस्पताल में भर्ती
दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी है. पार्टी ने कहा है कि आतिशी ने पिछले 5 दिनों से कुछ नहीं खाया है और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. आम आदमी पार्टी ने कहा, “उनका ब्लड शुगर लेवल आधी रात को 43 और सुबह 3 बजे गिरकर 36 पर आ गया, जिसके बाद एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। उन्होंने पिछले पांच दिनों से कुछ भी नहीं खाया है और हरियाणा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।” सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करेगी।
उन्हें एलएनजेपी के आपातकालीन आईसीयू में भर्ती कराया गया है। आप ने कहा, हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। दिल्ली जल संकट के बीच दिल्ली सरकार ने हरियाणा पर पानी न देने का आरोप लगाया है. वहीं, हरियाणा सरकार का कहना है कि दिल्ली को पहले से ज्यादा पानी दिया जा रहा है लेकिन दिल्ली सरकार इंतजाम नहीं कर पा रही है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने पानी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. अब उनकी तबीयत खराब हो गई है. इससे पहले आतिशी ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया था. इस वीडियो में आतिशी ने कहा था, ”दिल्ली में सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है. हरियाणा की बीजेपी सरकार ने दिल्ली के हक का 100 एमजीडी यानी 46 करोड़ लीटर से ज्यादा पानी रोक रखा है. इसका इस्तेमाल 28 लाख से ज्यादा लोग करते हैं एक दिन में।” “जब तक हरियाणा सरकार इन 28 लाख लोगों के हक का पानी नहीं देती, मैं अपनी मांगें जारी रखूंगा। चाहे मेरी तबीयत कितनी भी खराब हो जाए, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि दिल्ली के लोगों को उनके हक का पानी मिले।”