Delhi News:अरविंद केजरीवाल और एल जी सक्सेना फिर आमने-सामने

Kejarival LG

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एल जी विनय कुमार सक्सेना के बीच एक बार फिऱ खींचतान सार्वजनिक हो गई है।

इस बार खींचतान चिट्ठी को लेकर शुरू हुई।

उपराज्पाल ने लिखी चिट्ठी

दिल्ली के एल जी विनय कुमार सक्सेना ने  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेटर लिखा। एल जी ने मुख्यमंत्री इरविंद केजरीवाल को मिलने बुलाय़ा। जवाब मे केजरीवाल ने एल जी से मिलने का वक्त मांगा लेकिएन एल जी ऑफिस से जो जवाब आया इसके बाद आम आदमी पार्टी फिर एल जी पर निशाना साधने लगी। एल जी आफिस ने बताया कि उपराज्पाल साहब  शुक्रवार शाम 4 बजे तक वयस्त है।

गर्वनेंस के मुद्दे पर होनी थी बैठक

एल जी विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच गर्वनेंस के मुद्दों को लेकर बैठक होनी थी। इस बैठक के पहले एल जी ने केजरीवाल के चिट्ठी लिखकर मिलने को बुलाया। चिट्टी के जवाब में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एल जी के चिट्टी अंदाज और शब्दों पर ही सवाल खडे कर दिए। केजरीवाल ने जवाबी चिट्टी सोशळ मीडिय पर भी शेयर की।

एल जी और मुख्यमंत्री के अधिकारों को लेकर हुई सुनवाई

इस बीच मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के उपराज्यापाल और मुख्यमंत्री के अधिकारों को लेकर कोर्ट मे सुनवाई हुई।  ये सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने ऱखा।

देखें वीडियो

LG और Arvind Kejriwal- अब छिड़ा चिट्टी वार

 

 

 

Exit mobile version