काउंटिंग के बाद अब मीटिंग की बारी,दिल्ली में बनेगी NDA और I.N.D.I.A गठबंधन की ये रणनीति…नई सरकार के गठन की कवायद तेज

Delhi new government formation NDA and I.N.D.I.A alliance meeting Bihar CM Nitish Kumar TDP chief Chandrababu Naidu

लोकसभा चुनाव के अंतिम परिणाम भी सामने आ चुके हैं। सत्तारुढ NDA को 292 सीट तो इंडिया गठबंधन ने 234 सीटों पर कब्जा किया है। वहीं अन्य दलों के हिस्से में 17 सीट मिली है। बीजेपी और कांग्रेस की अगर बात करें तो भाजपा 240 पर सिमट गई और कांग्रेस ने पिछले प्रदर्शन में सुधार करते हुए 99 सीट हासिल की। फाइनल नतीजों के बाद अब दिल्ली में बैठकों का दौर शुरु हो गया है। आज बुधवार 5 जून को दिल्ली में दिन भर सियासी बैठकों का दौर चलेगा।

दिल्ली में नई सरकार के गठन की कवायद हुई तेज

मोदी सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक के बाद शाम को एनडीए की भी बैठक होगी। जिसमें बीजेपी के साथ एनडीए के कई बड़े चेहरे शामिल होंगे। इसमें अब सरकार को स्वरुप देने के लिए आगे की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी बैठक में शामिल हो सकते हैं।

NDA में शामिल दलों को कितनी सीटें मिलीं

खरगे के घर इंडिया गठबंधन बनायेगा आगे की रणनीति

वहीं I.N.D.I. गठबंधन ने भी आगे की रणनीति तय करने के लिए आज बुधवार की शाम का मीटिंग करने का फैसला लिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर होने वाली INDIA दलों की यह मीटिंग में तय किया जाएगा कि इंडिया गठबंधन विपक्ष में बैठेगा या फिर केन्द्र की सत्ता हासिल करने की कवायद की जाए। इसके अलावा कांग्रेस की भी अलग से एक मीटिंग होगी। इस मिटिंग में यह तय होगा कि गठबंधन के नेताओं के साथ होने वाली मीटिंग में किस तरह का रुख अपया जाए।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने नतीजों के बाद कहा कि आगे की रणनीति तय करने के लिए मीटिंग की जाएगी इसके बाद ही आगे क्या भूमिका होगी यह बताएंगे। खरगे ने कहा अगर पूरी योजना पहले से बता दी, तो एनडीए और मोदी जी सावधान हो जाएंगे। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने भी कहा था कि मीटिंग में ही होगा कि विपक्ष में बैठने या सरकार बनाने की कवायद की जाए।

बता दें इंडिया गठबंधन को 204 सीट ही मिली हैं। जबकि सरकार बनाने के लिए उसे 272 सांसदों का समर्थन चाहिए। यही कारण है कि बहुमत के लिए इंडिया गठबंधन को मौजूदा सीट शेयरिंग से बाहर आकर भी भागीदारों को खोजने होगा। जिसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जिनकी पार्टी TMC के 29 सांसद हैं, इसके अलावा JDU और TDP से भी समर्थन की भी गठबंधन को आवश्यकता होगी। जानकारी के अनुसार इन दलों को भी गठबंधन में शामिल करने को लेकर बैठक में मंथन होगा।

किस दल को कितनी सीट मिलीं

Exit mobile version