दिल्ली में बढ़ी विधायकों की सैलरी अब इतना मिलेगा मोबाइल और लैपटॉप खरीदने का पैसा

kejrival

दिल्ली विधायकोx के लिए खुशखबर है। दिल्ली सरकार ने विधायकों के वेतन में बढोतरी कर दी है। ये बढ़ोतरी 66 प्रतिशत की गई है। बढ़े हुए वेतन के हिसाब से अब विधायकों को हर महीने 90 हजार सेलरी मिलेगी।

राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

दिल्ली के विधायकों के वेतन संबंधी विधेयक को विधानसभा से पास कर राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया था। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही सरकार के विधि और विधायी विभाग ने वेतन बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए है।  अब दिल्ली के विधायकों का वेतन बढ़कर 54 हजार से बढ़कर 90 हजार हो जाएगा।

जान बढ़ा हुआ वेतन किसको कितना मिलेगा

नए वेतन भत्ते के मुताबिक अब दिल्ली में मुख्यमंत्री मंत्री, नेता प्रतिपक्ष और स्पीकर को अब कुल 1लाख 70 हजार रूपए प्रतिमाह मिलेंगे। इससे पहले 70 हजार रूपए मिला करते थे। दिल्ली सरकार ने 12 साल बाद बढा है। इस बारे में प्रपोजल 4 जुलाई 2022 को बना था।

जानिए विधायकों को कितना मिलेगा वेतन

वेतन भत्ते बढ़ने के बाद अब विधायकों को बेसिक सेलरी 12 हजार से बढ़कर अब तीस हजार होगी और प्रतिदिन का भत्ता 100 से बढ़कर 1500  रूपए मिलेगा। विधायकों को सालाना ट्रेवलिंग अलाउंस एक लाख रूपए मिलेगा इसके अलावा सभी विधायकों को लैपटाप , मोबाइल और प्रिंटर खरीदने के भी एक लाख रूपए मिलेगें।  वही बढी हुई सेलरी में मंत्री मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष और स्पीकर की बेसिक सेलरी 18 हजार से बढ़कर 60 हजार हो गई है।

फरवरी से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन

विधायकों को बढ़ा हुआ वेतन फरवरी महीन से मिलेगा। फरवरी की 14 तारीख से नए भत्ते दिए जाऐंगे। सरकार के विधि और विधायी विभाग ने वेतन बढोतरी के आफिशियल आदेश जारी कर दिए हैं।

Exit mobile version