लोकसभा चुनाव : दिल्ली में किसे मिलेगा सात सीटों पर मतदाताओं का साथ..! जा​ने किसने कितनी झोंकी प्रचार में ताकत

Delhi Lok Sabha Election Seven Seats Aam Aadmi Party CM Kejriwal BJP Congress India Alliance

दिल्ली में पांचवे चरण में शनिवार 25 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान होगा। मतदान से पहले 23 मई को चुनाव का प्रचार थम गया था, लेकिन प्रचार के दौरान दिल्ली की जनता राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक मंच पर देखने को तरस गई। बता दें दिल्ली की सात सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। केजरीवाल और राहुल गांधी जब 25 मई को मतदान के जाएंगे तो दोनों ही अपने अपने दल से हट कर वोट डालेंगे। यानि राहुल गांधी आम आदमी पार्टी तो केजरीवाल कांग्रेस के प्रत्याशी के लिये शायद वोट दें।

सत्ते पे किसकी सत्ता!

छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए गुरुवार 23 मई को चुनाव का प्रचार थम गया। अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ दूसरी पार्टियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया। इन लोकसभा की सातों सीटों पर सियासी दलों का प्रचार कैसा रहा आइये जानते है।

पिछले 2019 के चुनाव के मुकाबले इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव की तासीर और तस्वीर ब‍िल्‍कुल अलग नजर आयी। दरअसल इसकी एक बड़ी वजह यह थी क‍ि 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने अपने दम पर मैदान में उतरी थीं। इस बार मिलकर चुनावी दंगल में उतरी हैं। हालांकि चुनाव प्रचार खत्म होने तक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आम आदमी पार्टी के लिए सीधे तौर पर प्रचार करते नजर नहीं आये। आप के क‍िसी भी कैंड‍िडेट के ल‍िए राहुल ने सीधे तौर पर प्रचार नहीं कि‍या।

उधर आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल की बात करें तो उन्होंने कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरे तीनों प्रत्‍याश‍ियों के लिए प्रचार किया रोड शो किया। वहीं सोन‍िया गांधी के साथ प्र‍ियंका गांधी और मल्‍ल‍िकार्जुन खड़गे ने भी द‍िल्‍ली में प्रचार से दूरी ही बनाए रखी।

दिल्ली की सबसे हॉट सीट नॉर्थ ईस्‍ट

दिल्ली की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली नॉर्थ ईस्ट सीट पर सभी न‍िगाहें हैं। यहां भोजपुरी कलाकारों ने भी मजकर चुनाव प्रचार किया था। यहां प्रचार में बीजेपी ही नहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के द‍िग्‍गजों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। भाजपा के प्रत्याशी मनोज त‍िवारी का क्षेत्र चौथा पुश्‍ता और उस्‍मानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बड़ी रैली को अंजाम दे चुके हैं। प्रधानमंत्री की इस रैली के जर‍िए जहां ईस्‍ट द‍िल्‍ली ही नहीं चांदनी चौक लोकसभा सीट के ल‍िए भी उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील मतदाताओं से की थी। यहां मोदी कैबिनेट में शामिल कई केंद्रीय मंत्र‍ियों के साथ बीजेपी शासित राज्यों के राज्‍यों के मुख्‍यमंत्र‍ियों और ड‍िप्‍टी सीएम ने भी पहुंचकर प्रचार क‍िया। पूर्वांचली मतदाताओं को साधने के ल‍िए दोनों पार्टियों की ओर से कई भोजपुरी कलाकारों को भी प्रचार के मैदान में उतारकर वोटरों को र‍िझाने का हरसंभव प्रयास किया। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में बीजेपी की ओर से भोजपुरी फ‍िल्‍मों की सुपर स्‍टार अक्षरा स‍िंह मैदान में उतरीं तो कांग्रेस की ओर से लोकगाय‍िका नेहा स‍िंह राठौर ने वोटरों को साधने का प्रयास क‍िया। राहुल गांधी और द‍िल्‍ली के सीएम केजरीवाल भी यहां पर प्रचार कर चुके हैं। बता दें मनोज तिवारी के सामने इंड‍िया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के कन्‍हैया कुमार चुनावी मैदान में हैं।

पूर्वी दिल्ली में केजरीवाल ने लगा दी थी पूरी ताकत

वहीं दिल्ली पूर्वी लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच ही है। यहां से इंड‍िया गठबंधन की ओर से आम आदम पार्टी ने कुलदीप कुमार को चुनावी दंगल में उतारा है। बीजेपी ने गौतम गंभीर का टिकट काट कर उनकी जगह इस बार हर्ष दीप मल्‍होत्रा को मैदान में उतारा है। इस सीट पर बीजेपी ने धुआंधार चुनाव प्रचार क‍िया। बीजेपी के कई बड़े चेहरों ने लोगों से पार्टी के प्रत्याशी को वोट करने की अपील की। यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ के साथ ही कई केंद्रीय मंत्र‍ियों और बीजेपी शासित राज्‍यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री यहां प्रचार कर चुके हैं। इस सीट पर आप की स्थिति वैसे मजबूत मानी जा रही है। यहां के अलग-अलग व‍िधानसभा क्षेत्रों में दिल्ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल और उनकी पत्‍नी ने रोड शो किया।

चांदनी चौक में पारिवारिक रिश्ते के भरोसे कांग्रेस कैंड‍िटेट

चांदनी चौक लोकसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस के जेपी अग्रवाल इंड‍िया गठबंधन के प्रत्‍याशी हैं। इस सीट पर बीजेपी ही नहीं कांग्रेस भी पूरी ताकत झोंकी हुई नजर आई है। पुराने कांग्रेसी होने के चलते जेपी अग्रवाल की चांदनी चौक सीट पर अच्‍छी पकड़ मानी जा रही है। वे पहले भी यहां से सांसद रह चुके हैं। यही वजह है कि चुनाव प्रचार में उनको यहां पर अपने पुराने रिश्तों और संबंधों का लाभ म‍िला है।
बता दें आजादी के पहले से उनका पर‍िवार का पुरानी द‍िल्‍ली से जुड़ा रहा है। जेपी अग्रवाल के प‍िता भी द‍िल्‍ली के ड‍िप्‍टी मेयर का पद संभाल चुके हैं। अग्रवाल के लिए राहुल गांधी भी समर्थन में रैली की थी। तो वहीं दिल्ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल भी अग्रवाल के समर्थन में रोड शो कर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की थी। बीजेपी की ओर से इस सीट पर व्‍यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल मैदान में हैं। उनके लिए पार्टी के द‍िग्‍गजों के साथ मोदी कैबिनेट में शामिल केंद्रीय मंत्रियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया। आख‍िरी वक्‍त में खंडेलवाल के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी गई।

दक्षिण सीट पर ब‍िधूड़ी और गुर्जर समुदाय की पकड़

दक्ष‍िणी दिल्‍ली लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से मैदान में उतरे रामवीर स‍िंह ब‍िधूड़ी और आप के कैंड‍िडेट सहीराम पहलवान के बीच कड़ी टक्कर है। बीजेपी ने अपने कैंड‍िडेट के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी। केन्द्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह से लेकर राजनाथ स‍िंह और कई दूसरे द‍िग्‍गजों के साथ भाजपा शास‍ित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी लोगों से वोट देने की अपील करते नजर आए। वहीं इंड‍िया गठबंधन के AAP प्रत्‍याशी सहीराम को सीएम अरव‍िंद केजरीवाल साथ मिला और केजरीवाल ने भी उनके लिए रोड शो करवोट मांगे। बीजेपी के रामवीर स‍िंह ब‍िधूड़ी को लेकर कहा जाता है कि उनकी गुर्जर समुदाय में अच्‍छी पकड़ है। इसका फायदा बीजेपी को इस सीट पर म‍िलने की उम्‍मीद है। उधर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सच‍िन पायलट ने भी यहां गुर्जर समुदाय के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की। बता दें लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे ये दोनों कैंड‍िडेट मौजूदा व‍िधायक हैं।

पीएम मोदी ने पश्चिमी दिल्ली सीट के जरिए साधी बाकी सीट

वेस्‍ट द‍िल्‍ली लोकसभा सीट को जाट बहुल माना जाता है। प‍िछले दस साल के दौरान बीजेपी ने यहां जीत का परचम लहराया है। हालांकि इस बार चुनाव की तस्वीर कुछ अलग ही नजर आ रही है। बीजेपी ने इस सीट पर पहली बार मह‍िला प्रत्याशी कमलजीत सहरावत को मैदान में उताराकर आप से मुकाबला करने की हिम्मत जुटाई है। उनके मुकाबले में आम आदमी पार्टी के महाबल म‍िश्रा मैदान में है। यहां पीएम मोदी पिछली 22 मई को बड़ी जनसभा की थी। द्वारका में व‍िशाल जनसभा कर पीएम मोदी ने इस सीट के साथ ही बाकी तीन सीटों के प्रत्‍याश‍ियों के ल‍िए भी वोट मांगते नजर आए। सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने भी इस सीट पर अपने प्रत्याशी के सम​र्थन में रोड शो कर दमखम द‍िखाया था। चुनाव प्रचार में यहां दोनों के बीच मुकाबला कड़ा माना जा रहा है। इधर कांग्रेस के राहुल गांधी या पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं ने यहां खास द‍िलचस्‍पी नहीं द‍िखाई।

नॉर्थ वेस्‍ट सीट पर किसने कितना दिखाया प्रचार में दमखम

दिल्ली की नॉर्थ वेस्‍ट लोकसभा सीट पर इंड‍िया गठबंधन प्रत्‍याशी डॉ.उद‍ित राज मैदान में उतरे हैं। उद‍ित राज ने 2014 में यहां बीजेपी के ट‍िकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। इस बार राज कांग्रेस के ट‍िकट पर मैदाान में उतरे हैं। उदित के सामने बीजेपी के योगेंद्र चांदोल‍िया चुनौती पेश कर रहे हैं।
कांग्रेस में बड़ी बगावत बीजेपी को फायदा पहुंचा सकती है। नॉर्थ् वेस्ट सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के ल‍िए केंद्रीय मंत्रियों के साथ कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी प्रचार में पसींना बहा चुके हैं।
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मह‍िला वोट बैंक को साधने के ल‍िए प्रचार के आखरी द‍िन मह‍िलाओं के साथ व‍िमर्श का कार्यक्रम आयोजित क‍िया था तो दिल्ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल भी यहां रोड शो कर कांग्रेस कैंड‍िडेट के ल‍िए वोट मांगते नजर आए।

नई द‍िल्‍ली में बीजेपी ने बांसुरी के लिए झोंकी पूरी ताकत

नई द‍िल्‍ली लोकसभा सीट पर बीजेपी ने स्वर्गीय सुषमा स्‍वराज की पुत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता बांसुरी स्‍वराज पर बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने उनकी जीत के ल‍िए जोरदार चुनाव प्रचार किया था। पूरी ताकत झोंकी दी थी। जेपी नड्डा से लेकर केंद्र‍ीय मंत्र‍ियों और पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं ने प्रचार किया। उधर आम आदमी पार्टी की ओर से इंड‍िया गठबंधन के प्रत्याशी सोमनाथ भारती मैदान में उतारे हैं। सोमनाथ AAP के मौजूदा व‍िधायक हैं। केजरीवाल की व‍िधानसभा सीट नई द‍िल्‍ली भी इस लोकसभा सीट में आती है। वहीं केजरीवाल ने यहां रोड शो कर आम आदमी पार्टी कैंड‍िडेट के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। जेल से बाहर आते ही केजरीवाल ने रोड शो किया वहीं इससे पहले सुनीता केजरीवाल इस सीट पर रोड शो कर चुकी थीं। नई दिल्ली सीट पर बीजेपी और आप दोनों दलों के प्रत्‍याश‍ियों के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है। लेक‍िन पूरे चुनाव प्रचार के दौरान AAP के समर्थन में राहुल गांधी और प्र‍ियंका गांधी ही नहीं सोन‍िया गांधी ने भी प्रचार नहीं क‍िया।

Exit mobile version