दिल्ली के मुख्यमंत्री और LG की थम नहीं रही आपसी लड़ाई, केजरीवाल विधानसभा में चीखे, चिल्लाए

कहा- हमारे सर पर बैठ गए हैं एलजी

Kejarival LG

नई दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और लेफ्टिनेंट गवर्र के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि LG हमारे सिर पर आकर बैठ गए हैं। वह अपना भाषण देते हुए चीखने-चिल्लाने लगे और एलजी के लिए तुम-तड़ाक की भाषा भी इस्तेमाल की। केजरीवाल ने कहाः-

शिक्षकों के फिनलैंड जाने पर रार

AAP ने आरोप लगाया कि LG सक्सेना दिल्ली की सरकार को काम नहीं करने दे रहे हैं। दरअसल, दिल्ली सरकार कुछ टीचर्स को ट्रेनिंग के नाम पर फिनलैंड भेजना चाहती है। एलजी ने  इस फैसले पर रोक लगा दी है।

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि LG ने दो बार टीचर्स को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है। इससे पता चलता है कि उनकी मंशा सही नहीं है। वह ऐसा करने वाले होते कौन हैं? लोगों ने मुझे दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना है।

केजरीवाल ने मंशा जताई

संविधान लेकर एलजी से मिले केजरीवाल

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच ठनी होने के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी विनय सक्सेना के साथ लगभग एक घंटे तक बैठक की। बैठक से निकलते ही केजरीवाल चूके नहीं और फिर से उपराज्यपाल विनय सक्सेना को घेरा।

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दिल्ली के काम में एलजी का हस्तक्षेप बढ़ता जा रहा है, दिल्ली के काम नहीं हो पा रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि आपसी भेद को हटाकर साथ मिलकर काम कर सके। इसी मंशा के साथ वह आज एलजी से मिले और बहुत सारी कानूनी आर्डर और संविधान की किताब उनके पास लेकर गए थे।

Exit mobile version