दिल्ली कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला…कहा BJP कटवा रही वोटर लिस्ट से लोगों के नाम

Delhi Congress State President big attack on BJP said that BJP is getting people names removed from the voter list

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने ‘न्याय यात्रा’ के दौरान बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने बीजेपी पर वोट कटवाने का आरोप लगाते हुए कहा लोकतांत्रिक व्यवस्था में संविधान के तहत वोट देने का अधिकार सबको बराबर दिया गया है। लेकिन बीजेपी दिल्ली के मौजूदा नागरिकों का वोट कटवाने की साजिश रच रही है। जिससे यह साबित हो जाता है कि बीजेपी भविष्य में अपने अस्तित्व को लेकर असुरक्षित है।

DPCC चीफ देवेन्द्र यादव ने कहा यह पूरा देश अच्छी तरह से समझ रहा है कि विरोध और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बीजेपी कैसे देश और प्रदेशों चुनाव में एक तय मार्जिन से चुनाव जीत रही है। यह संयोग तो नहीं हो सकता। यह पूरी तरह प्रयोग की पाठशाला में तय नीतिगत साजिश है।

DPCC चीफ का केजरीवाल पर हमला

कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भी नहीं छोड़ा। यादव ने वोट कटवाने वाले मामले पर केजरीवाल को घेरते हुए कहा अरविंद केजरीवाल की ओर से यह कहना कि उनकी पार्टी के मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कटवाए जा रहे हैं। क्या अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उन वोटरों को खरीद लिया है।

DPCC चीफ देवेन्द्र यादव ने कहा यह सही है कि बीजेपी एक साजिश के तहत दिल्ली के उन क्षेत्रों में वोटर लिस्ट से नाम कटवाने की कार्यवाही कर रही है जहां से उसे वोट नहीं मिलता है। लेकिन आम आदमी पार्टी की ओर से यह कहना कि उनके वोटर हैं, यह भी पूरी तरह से सही नहीं है। दिल्ली के नागरिक किसी एक तय पार्टी के वोटर नहीं हैं। दिल्ली के जागरुक मतदाता अपनी अपेक्षा और मौजूदा सरकार की कार्यशैली के आधार पर ही चुनाव में वोट डालते हैं।

चुनाव आयोग से की शिकायत

दिल्ली कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र यादव के अनुसार बीजेपी दिल्ली में सिर्फ लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटवाने का काम ही नहीं कर रही है बल्कि ऐसे कई मामले भी अब तक सामने आए हैं, जिसमें डुप्लीकेट वोटर भी शामिल किये गये हैं। एक ही आईडी नंबर पर दो से तीन मतदाताओं के नाम हैं। इसकी जानकारी कांग्रेस का लोकसभा चुनाव के दौरान भी थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से डुप्लीकेट वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा गया है।

देवेन्द्र यादव ने कहा एक मतदाता के नाम एक से अधिक वोटर लिस्ट मेंं है तो फिर लोकतांत्रिक पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने का उद्देश्य पूरा नहीं माना जा सकता है। इसमें फर्जी मतदाता वोट डाले जाते हैं। यह काम दिल्ली में बीजेपी हर चुनाव में बखूबी करती रही है। दिल्ली बीजेपी के इस फर्जीवाड़े पर रोक लगनी चाहिए। यही पूरी दिल्ली कांग्रेस की भी मांग है।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version