पति-पत्नी के मिलन के बीच आड़े आया तिहाड़ जेल का ये नियम…! इतने दिन तक पति से नहीं मिल पाएंगी सुनीता केजरीवाल ..!

Delhi CM Arvind Kejriwal Tihar Jail ED Aam Aadmi Party Wife Sunita Kejriwal

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं। जहा आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और केजरीवाल सरकार के मंत्री हर सप्ताह उनसे मुलाकात करने तिहाड़ जेल जा रहे हैं। इस बीच केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पति से मिलने के लिए तिहाड़ जेल अधिकारियों को एप्लिकेशन दी थी, लेकिन उन्होंने सुनीता केजरीवाल को अपने पति अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की अनुमति नहीं दी।

बता दें सुनीता दिल्ली के सीएम और अपने पति अरविंद केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल जाने वालीं थीं, लेकिन उनकी मुलाकात के बीच एक नियम आड़े आ गया। बता दें दिल्ली की आतिशी को सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए तिहाड़ जेल आना है। वे दोपहर साढ़े 12 बजे मिलेंगी।

केजरीवाल की दो मीटिंग पहले से फिक्स

तिहाड़ प्रशासन की माने तो पहले से केजरीवाल की दो मीटिंग फिक्स हैं। इन दो मीटिंग के बाद ही सुनीता केजरीवाल को उनके पति अरविंद केजरीवाल से मिलने की अनुमति दी जाएगी। यानी अब सुनीता मंगलवार के बाद केजरीवाल से मिल सकेंगी। जेल मैनुअल के अनुसार कैदी को एक सप्ताह में दो मुलाकात की इजाजत होती है। तिहाड़ प्रशासन के अनुसार सुनीता अब तक तक तिहाड़ जेल में अपने पति अरविंद से 4 से 5 बार मुलाकात कर चुकी हैं। ऐसे में जेल मैनुअल सभी के लिए लागू होता है चाहे वह कोई आम हो या खास।

आम आदमी पार्टी ने की जेल प्रशासन की निंदा

आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि मंत्री आतिशी को सीएम केजरीवाल से मिलने की इजाजत दी गई है। जेल के नियम है कि सप्ताह में दो मुलाकात हो सकती है और हर एक मुलाकात के दौरान दो लोग साथ रह सकते हैं। इस तरह आतिशी के साथ अरविंद के​जरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भी तिहाड़ जेल प्रशासन को मेल के जरिए भेजा था। लेकिन जेल प्रशासन की ओर से केवल आतिशी को ही मिलने की अनुमति दी गई। सुनीता केजरीवाल की मुलाकात पर रोक लगा दी गई है।

Exit mobile version