केजरीवाल के PA विभव पर गिरी गाज,विजिलेंस डिपार्टमेंट ने किया बर्खास्त..अब यह 10 नेता हैं ईडी की रडार पर…!

Delhi CM Arvind Kejriwal Excise Scam Kejriwal PA Vibhav Vigilance Department

दिल्ली में शराब घोटाले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर रखा है। इस बीच विजिलेंस डिपार्टमेंट ने भी केजरीवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस डिपार्टमेंट ने सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को टर्मिनेट करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है। बता दें बिभव कुमार आप आदमी पार्टी के नेता भी हैं। पिछले दिनों ईडी ने आबकारी घोटाले मामले में उनसे घंटो पूछताछ की थी। इसके बाद विजिलेंस डिपार्टमेंट ने यह कार्रवाई की है। वैसे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के कई करीबी लोग इस समय ईडी की राडार पर है।

दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को अब तक अपनी हिरासत में ले चुकी है। कइयों से इस मामले में पूछताछ अब भी जारी है। इस सबसे हटकर भी आम आदमी पार्टी के करीब 10 नेता ऐसे हैं जो कई अलग-अलग मामलों जांच एजेंसी के रडार पर हैं

विभव के रुप में केजरीवाल को बड़ा झटका

विजिलेंस विभाग ने ईडी की पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को बर्खास्त किया है। यह कार्रवाई विशेष सचिव सतर्कता वाई.वी.वी.जे. राजशेखर ने की है। विभव के खिलाफ साल 2007 के एक लंबित मामले का हवाला देते हुए उन्हें बर्खास्त करने का आदेश पारित किया है। विजिलेंड डिपार्टमेंट का यह आदेश अरविंद केजरीवाल के लिये किसी बड़े झटके से कम नहीं है। बता दें हाल ही में ईडी ने भी विभव कुमार से भी शराब घोटाले को लेकर लंबी पूछताछ की थी। इससे पहले फरवारी में ईडी ने उनके खिलाफ रेड भी की थी।

कहीं गिरफ्तारी के डर से तो नहीं छोड़ी राजकुमार ने पार्टी

मंत्री राजकुमार आनंद ने दिल्ली कैबिनेट के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। दरअसल राजकुमार आनंद भी ED की जांच के रडार पर हैं। पिछले साल नवंबर में जिस दिन सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने पूछताछ के लिए पहला समन भेजा था। उसी दिन उनके मंत्री राजकुमार आनंद के ठिकानों पर भी ED ने रेड की थी। यह रेड करीब तकरीबन 23 घंटे चली थी।

ओखला से विधायक अमानतुल्लाह पर ED की नजर

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान भी इन दिनों ED की रडार पर हैं। माना जा रहा है कि उन्हें किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है। उन पर भी गिरफ्तारी कह तलवार लटक रही है। पूछताछ के लिए ईडी कई बार विधायक खान को समन भेज चुकी है। लेकिन अब तक अमानतुल्ला खान ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। ऐसे में गैर जमानती वारंट की मांग को लेकर ED राउज एवेन्यू कोर्ट भी पहुंची है। बता दें ईडी की शिकायत पर इससे पहले दिल्ली का राउज कोर्ट 20 अप्रैल के लिए समन जारी कर चुकी है।

कोषाध्यक्ष के ठिकानों पर कर चुकी है ED रेड

आम आदमी पार्टी ने एनडी गुप्ता को राज्यसभा भेजा है। एनडी गुप्ता आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष भी हैं। बता दें एनडी गुप्ता के ठिकानों पर ED पहले ही रेड करने के साथ उनसे घंटों की पूछताछ कर चुकी है। इसके बाद नंबर आता है दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत की। गहलोत भी उन नेताओं में शामिल हैं जो ED की रडार पर हैं। पिछले दिनों 30 मार्च को आबकारी मामले में ED की टीम ने करीब 5 घटे तक कैलाश गहलोत से पूछताछ की थी। गहलोत पर ED का आरोप है कि जो बंगला कैलाश गहलोत को आवंटित था, उस सरकारी बंगले में विजय नायर रहते थे। इतना ही नहीं गहलोत की आबकारी नीति की ड्राफ्टिंग में भी भूमिका रही है। वहीं आम आदमी पार्टी के गोवा विधानसभा चुनाव प्रभारी रहे दीपक सिंगला के ठीकाने पर भी ईडी ने 27 मार्च को रेड की थी। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के मटियाला से विधायक गुलाब सिंह यादव के ठीकाने पर भी 23 मार्च को आयकर विभाग ने छापा मार कार्रवाई की थी।

AAP के यह वो नेता हैं ED कर सकती है पूछताछ

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में दो बड़े मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज से भी ईडी की और अन्य एजेंसियां पूछताछ कर सकती हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को ED ने 28 मार्च को पेश करने के साथ दावा किया था कि केजरीवाल ने विजय नायर को लेकर कहा था कि नायर से उनकी कम बातचीत होती थी। विजय नायर के पास आम आदमी पार्टी के कम्यूनिकेशन इंचार्ज की जिम्मेदारी थी इस नाते वो सौरभ भारद्वाज और आतिशी को ही रिपोर्ट करता था। ऐसे में माना जा रहा है कि जांच एजेंसी ईडी सौरभ और आति​श दोनों मंत्रियों से भी पूछताछ कर सकती है।

केजरीवाल के साथ अब भी जेल में हैं सिसादिया और जैन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी ED की ओर से पिछले माह 21 मार्च को आबकारी मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी आबकारी नीति मामले में जेल में ही हैं। पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को उन्हें गिरफ्तार किया था इसके बाद 9 मार्च 2023 को ED ने भी गिरफ्तार जेल भेज दिया। वहीं दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी मनी लांड्रिंग के मामले में 30 मई 2022 को ईडी ने गिरफ्तार किया था। वहीं आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर भी आबकारी नीति में कथित घोटाले मामले में CBI और ED की गिरफ्तारी में हैं। विजय नायर फिलहाल जेल में हैं। जांच एजेंसियों का यह भी आरोप है कि विजय ने ही AAP नेताओं और साउथ लॉबी के बीच अहम भूमिका निभाई थी। वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहाफ पर लोगों से डील कर रहे थे।

Exit mobile version