दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को बनाया अपना कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को बनाया अपना कप्तान। इस ऑलराउंडर ने अपने आईपीएल करियर का आगाज मुंबई इंडियंस के साथ किया। आईपीएल 2013 सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया। क्षर पटेल ने पिछले आईपीएल सीजन में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी की थी. तब दिल्ली को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. बतौर टी20 कप्तान अक्षर ने 36.40 की औसत से 364 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 57 रन रहा है, जो उन्होंने पिछले साल आरसीबी के खिलाफ बनाया था. टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान अक्षर ने 29.07 की औसत से 13 विकेट लिए हैं. अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL मेगा ऑक्शन से पहले 16.50 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। उन्होंने IPL के 150 मैचों में बतौर बल्लेबाज 130.88 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाज के तौर पर 123 विकेट लिए हैं। इस लीग में अक्षर पटेल का बेस्ट बॉलिंग फिगर 21 रन देकर 4 विकेट है।