एग्जिट पोल: दिल्ली के तख्त पर बैठ रही है बीजेपी…केजरीवाल नहीं इस बार कमल…!

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार 5 फरवरी की शाम 6 बजे मतदान पूरा होने के बाद जारी किये गये कई एग्जिट पोल दिल्ली के तख्त पर बीजेपी को बैठा रहे हैं। कई सर्वे कंपनियों ने अपने आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसमें कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करते दिखा गया है।

दिल्ली में पूरी ताकत के साथ प्रचार में उतरी कांग्रेस एग्जिट पोल में पिछड़ती नजर आ रही है। कांग्रेस चुनाव में कुछ खास कमाल नहीं कर रही है। एग्जिट पोल में पार्टी को ज्यादा से ज्यादा विधानसभा की 3 सीटें मिलती हुईं दिखाई दे रही हैं।

मैट्रिज एग्जिट पोल पर भरोसा करें तो कांग्रेस को 0-1, पीपुल्स इनसाइट के सर्वे में कांग्रेस को 0-1, पीपुल्स प्लस के सर्वे में कांग्रेस को 0 तो P MARQ के सर्वे में कांग्रेस को 0-1 और चाणक्य स्ट्रेटजीज की ओर से जारी एग्जिट पोल में कांग्रेस को 2 से 3 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं।

पीपुल्स इनसाइट एग्जिट पोल के आंकड़े

पीपुल्स प्लस एग्जिट पोल के आंकड़े

जेवीसी पोल्स एग्जिट पोल के आंकड़े

P MARQ का एग्जिट पोल

चाणक्य स्ट्रेटजीज का एग्जिट पोल

पोल डायरी की ओर से जारी एग्जिट पोल

डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर

वीप्रिसाइड का एग्जिट पोल

माइंड ब्रिंक की ओर से जारी एग्जिट पोल

हालांकि यह केवल एग्जिट पोल हैं। 8 फरवरी को जब नतीजे आएंगे तो तस्वीर साफ हो जाएगी कि दिल्ली के तख्त पर कौन बैठ रहा है। रिजल्ट के बाद साफ हो जाएगा कि राज्य में किसे सरकार बनने का मौका जनता ने दिया है।

पिछले दो विधानसभा चुनाव का हाल

साल 2015 में हुए विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 और बीजेपी ने 3 सीट जीती थीं। वहीं साल 2020 में हुए दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 और बीजेपी को विधानसभा की 8 सीटें ही मिली थीं। इन दोनों ही चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नसीब नहीं हुई थी।

Exit mobile version