एमपी के इस जिले में डिफेंस सेक्टर की कंपनी खरीदेगी जमीन…शेयर ने लगाई छलांग

Defense sector company will buy land in this district of MP

देश में रक्षा क्षेत्र डिफेंस की प्रमुख कंपनी BEML के शेयरों में करीब 4.5% तक की तेजी देखी गई है। यह उछाल कंपनी की ओर से मध्य प्रदेश में रेल के साथ मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए करीब 148 एकड़ जमीन खरीदने के ऐलान के बाद दर्ज की गई है।

बता दें BEML तीन मुख्य क्षेत्रों रक्षा के साथ रेल-मेट्रो और खनन के क्षेत्र में काम करती है। ऐसे में निवेशकों को यकीन है कि भारत और पास्तिान के बीच पिछले दिनों सीमा पर जारी तनाव के बाद अब भारत का रक्षा बजट बढ़ेगा। साथ ही BEML जैसी कंपनियों को फायदा भी मिल सकता है। इसके साथ ही रेलवे और मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर भी सरकार का फोकस है, जो शेयरों को सपोर्ट कर रहा है।

BEML के शेयर उछलने की दो बड़ी वजह

कंपनी ने की एमपी में जमीन खरीद की घोषणा जिससे शेयर में उछाला आया। BEML ने दो दिन पहले 11 मई 2025 को जानकारी देते हुए बीएसई और एनएसई को बताया है कि मध्य प्रदेश सरकार ने उसे भोपाल के समीप रायसेन जिले में स्थित उमरिया में करीब 60.063 हेक्टेयर यानी लगभग 148 एकड़ जमीन आवंटित की है। यह जमीन रेल ही नहीं मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए कोच बनाने का कारखाना स्थापित करने के लिए इस्तेमाल होगी।

दूसरी बड़ी वजह यह है कि डिफेंस सेक्टर में मांग बढ़ने की उम्मीद नजर आने लगी है। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बाद अब सेना को BEML के उत्पाद जैसे पुल लेयर वाहन, आर्टिलरी ट्रैक्टर के साथ फायर टेंडर की मांग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। अनुमान है इससे निवेशकों को कंपनी के लाभ में ग्रोथ की उम्मीद है।
वहीं शेयर प्राइस के हाल की बात करें तो BEML का शेयर सोमवार के दिन BSE पर ₹3,178.95 के भाव से खुला था जो पिछले दिन की क्लोजिंग प्राइस ₹3,058.65 से करीब 3.9% ऊपर था। दिन भर में यह शेयर ₹3,195 के इंट्राडे हाई तक जा पहुंचा था। इसने करीब 4.5% की बढ़त हासिल की थी।

इसलिए महत्वपूर्ण है यह एक्सपेंशन?

बताया जाता है कि एमपी के रायसेन जिले में BEML का यह नया प्रोजेक्ट रेल ही नहीं मेट्रो सेक्टर में उसकी मौजूदगी को और अधिक मजबूत करेगा। कंपनी की ओर से पहले से ही भारतीय रक्षा बलों को विभिन्न स्पेशल वाहनों की सप्लाई की जाती है।प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version