Deepawali की सफाई में भूलकर भी न करें ये गलतियां, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

दीपावली को लेकर घरों में साफ सफाई का दौर शुरु हो गया है। मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए सभी अपना घर चमकाने में व्यस्त हो जाते हैं। हालांकि, कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें सफाई के दौरान भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए वरना मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। दीपावली से पहले रखें इन बातों का ध्यान…

दीपावली से पहले घर के मुख्य द्वार की सफाई

पूरे घर की सफाई के साथ-साथ सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है घर का मुख्य द्वार। आपको इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि घर का प्रवेश द्वारा टूटा न हो, उसपर धूल न हो और न ही पेंट निकला हो। इसके साथ ही प्रवेश द्वारा के आसपास किसी भी प्रकार की गंदगी ये जूते-चप्पल नहीं होने चाहिए।

घर की उत्तर दिशा

दीपावली में घर की सफाई में उत्तर व उत्तर पूर्व दिशा यानी नॉर्थ व नॉर्थ ईस्ट डायरेक्शन की सफाई का पूरा ध्यान रखें। उत्तर पूर्व को ईशान कोण कहा जाता है। ईशान कोण देवी देवताओं की और खासतौर पर भगवान शिव की दिशा कही जाती है। ऐसे में इस दिशा का सबसे साफ-सुथरा होना बेहद जरूरी है। अगर घर पर उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा पर कोई कमरा या खुला स्थान है तो वहां भूलकर भी गंदगी न रखें और हमेशा साफ रखें।

किचन व रसोई की सफाई

जिस तरह से हम अपने पूजा स्थल की सफाई करते है उसी तरह किचन की सफाई करना चाहिए, क्योंकि किचन में मां अन्नपूर्णा का वास होता है। दीपावली पूजा से पहले घर की रसोई भी पूरी तरह साफ-सुथरी होनी चाहिए।

घर का ब्रह्म स्थान

घर के ब्रह्म स्थान से मतलब है आपके घर का सेंटर प्वाइंट। आपके घर के नक्शे के हिसाब से देखें कि घर का सेंटर कौन सा है। ब्रह्म स्थान को खुला और साफ रखना चाहिए। वहां किसी तरह का कचरा और कोई भारी भरकम चीज न रखें। दीपावली पर इस स्थान पर दीपक अवश्य लगाएं

घर की छत

अगर आप फ्लैट में रहते है तो कोई बात नहीं लेकन अगर आपके घर पर छत है तो उसकी सफाई बहुत जरूरी है। क्योकि घर की छत काफी अहम मानी जाती है। ये आपके सिर की ही तरह है इसलिए यहां किसी प्रकार का कबाड़, कचरा और गंदगी नहीं होनी चाहिए। छत के कोने में अगर कोई सामान रखा है तो उसकी भी सफाई करें। देखें वीडियो….

दिवाली की सफाई में भूलकर भी न करें ये गलतियां मां लझ्मी हो सकती हैं नाराज

धर्म से जुड़े ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….
Exit mobile version