दीपक चौरसिया अब निकले ‘भारत एक्सप्रेस’ के सफर पर, ट्विटर पर नंबर एक पर किया ट्रेंड

नए चैनल से जुड़ने की खबर अपने फैंस को दी

Deepak Chaursia

नई दिल्लीः दीपक चौरसिया समाचार जगत के जानेमाने नाम हैं। उनको किसी परिचय की जरूरत नहीं है। पिछले कुछ दिनों से खामोशी में रहने के बाद आज वह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने नए सफर की जानकारी फैंस को ट्विटर पर दी। फैंस ने भी इसका स्वागत जोशोखरोश के साथ किया और कुछ ही देर में ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंडिंग में #WelcomBackDeepakChaurasia शामिल हो गया।।

भारत एक्सप्रेस से शुरू कर रहे हैं दीपक नया सफऱ
दीपक चौरसिया ने ट्वीट कर फैंस को बताया कि वो भारत एक्सप्रेस मीडिया समूह से अपना नया सफर शुरू कर रहे हैं। भारत एक्सप्रेस मीडिया समूह की शुरूआत वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र राय ने की। उपेन्द्र राय ने तहलका मैगजीन, स्टार न्यूज,सहारा इंडिया और सी एन बीसी आवाज़ जैसे चैनलों को नई ऊंचाइयां दी है।
दीपक चौरसिया भारत एक्सप्रेस में भारत रात आठ बजे के प्राइम टाइम शो मे दिखेंगे।

ट्वीट कर दी जानकारी

दीपक मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले है और उन्होनें IIMC दिल्ली से पत्रकरिता की डिग्री हासिल की। दीपक के टीवी जर्नलिजंम का सफर 20 मिनट के आजतक के बुलेटिन से शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने आजतक स्टार न्यूज और इंडिया न्यूज में बतौर एडिटर काम किया। इंडिया न्यूज में एडिटर इन चीफ रहने के बाद दीपक ने न्यूज नेशन को बतौर कंसल्टिंग एडिटर ज्वाइन किया। अब दीपक नई पारी बतौर कंसल्टिंग एडीटर भारत एक्सप्रेस समूह के साथ शुरू करने जा रहे है।

आज उन्होंने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को नए सफर की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “नए सफ़र पर निकल रहा हूँ, भारत एक्सप्रेस के साथ पत्रकारिता जगत में नया मुक़ाम हासिल करने। फिर से आपका दीपक अपने असली रूप में, उसी तेवर के साथ दिल से आपसे जुड़ेगा। आप सबकी मंगलकामनाएँ मिले। आप सबका अब तक के सफ़र का साथी बने रहने के लिए हार्दिक आभार”।

फिलहाल, टीम लाइव इंडिया की तरफ से दीपक को नयी पारी की शुभकामनाएं।

Exit mobile version