अंतरिक्ष में आर्मस्ट्रॉन्ग से सुनीता विलियम्स तक कई छाए, लेकिन पत्रकारिता में ‘दीपक चौरसिया’ ही हैं असली एस्ट्रोनॉट

अंतरिक्ष में आर्मस्ट्रॉन्ग से सुनीता विलियम्स तक कई छाए, लेकिन पत्रकारिता में ‘दीपक चौरसिया’ ही हैं असली एस्ट्रोनॉट

सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से 9 महीने बाद धरती पर लौटी हैं पर उनसे ज्यादा चर्चे टीवी पत्रकार दीपक चौरसिया के हैं, और हों भी क्यों न? जब नील आर्म स्ट्रॉनग को याद किया जाता था तब भी दीपक चौरसिया का नाम आता था और आज जब सुनिया विलियम्स अंतरिक्ष से लौटी हैं तो भी दीपक चौरसिया ही छाए हैं. नील आर्म स्ट्रॉन्ग से लेकर सुनीता विलियम्स तक अंतरिक्ष में अपने काम से कई छाए पर आज भी टीवी पत्रकारिता का ‘एस्ट्रोनॉट’ दीपक चौरसिया को ही कहा जाता है.

दरअसल, टीवी पत्रकारिता में अपना लोहा मनवा चुके दीपक चौरसिया अपनी तेज तर्रार रिपोर्टिंग और शानदार एंकरिंग के लिए पूरे देश में प्रख्यात हैं. ऐसे में देश-दुनिया के बड़े ईवेंट में उनका नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता. फिर चाहे नील आर्मस्ट्रॉन्ग को याद ही किया जाना हो. दीपक चौरसिया की शानदार रिपोर्टिंग भी कुछ ऐसी रही है कि लोग ये कहते नहीं चूकते कि नील आर्म स्ट्रॉन्ग से पहले दीपक चौरसिया ही चांद पर पहुंच गए होंगे. इसे लेकर एक मीम ने भी सोशल मीडिया पर खूब जलवा बिखेरा था..

मीम में कहा गया कि जब आर्म स्ट्रॉन्ग चांद पर पहुंचे थे तो दीपक चौरसिया अपने कैमरामैन के साथ वहां पहले से ही मौजूद थे और आर्म स्ट्रॉन्ग के आने पर दीपक ने उनसे पूछा.. और बताईए चांद पर आने वाले तीसरे व्यक्ति…कैसा लग रहा है?

हर जगह बस दीपक चौरसिया
बात यहीं खत्म नहीं होती, टीवी पत्रकारिता में दीपक चौरसिया ने ऐसा छाप छोड़ी कि पत्रकार का कोई भी किरदार हो, नाम दीपक ही रखा जाता है. फिर चाहे परिणिती चोपड़ा की फिल्म का किरदार हो या राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी का किरदार, हर जगह दीपक नाम ही जुबां पर आता है. वहीं अब सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी के बाद भी पत्रकारिता जगत के असली एस्ट्रोनॉट को याद किया जा रहा है.

सुनीता विलियम्स के पास पहुंचे दीपक चौरसिया!
अब आप सोच रहे होंगे कि सुनीता विलियम्स की वापसी पर टीवी पत्रकार दीपक चौरसिया को क्यों याद किया जा रहा है? तो बता दें कि अपनी धारदार पत्रकारिता के लिए मशहूर दीपक चौरसिया को लेकर ऐसी ही एक पोस्ट वायरल हो रही है. पोस्ट में मजाकिया अंदाज में लिखा गया है, ” अंतरिक्ष से वापसी के बाद सुनीता विलियम्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रात में सुनीता विलियम्स को लगा कि बेड के नीचे कोई है..उन्होंने पूछा कौन है? इसपर बेड के नीचे से आवाज आई- कैमरा मैन रवि के साथ दीपक चौरसिया हूं जी.”

टीवी पत्रकारिता के असली एस्ट्रोनॉट
दीपक चौरसिया को सोशल मीडिया पर टीवी पत्रकारिता का असली एस्ट्रोनॉट इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि अपनी तीन दशकों से ज्यादा की पत्रकारिता में उन्होंने वो आयाम छुए और ऐसी जगहों पर अपना झंडा बुलंद किया जहां हर किसी का पहुंच पाना आसान नहीं था. मध्य प्रदेश के रहने वाले दीपक चौरसिया ने 32 साल से ज्यादा की पत्रकारिता के सफर में कई बड़े-बड़े मीडिया हाउसेज में काम किया, अपनी सटीक रिपोर्टिंग, लाइव शोज और धारदार एंकरिंग के लिए देश ने उन्हें खूब सराहा. टीवी पत्रकारिता के एस्ट्रोनॉट दीपक चौरसिया आज भी अपने नाम की तरह चमक रहे हैं.

अंकित मालवीया

Exit mobile version