Bigg Boss के घर में दीपक चौरसिया ने बनाई अपनी 25वीं मैरिज एनिवर्सरी

Bigg Boss के घर में दीपक चौरसिया ने बनाई अपनी 25वीं मैरिज एनिवर्सरी

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में घरवालों को पूरा एक हफ्ता हो गया है और ऐसे में घरवालों के बीच में अब कहीं ना कहीं डर भी है क्योंकि अब वीकेंड का वार नजदीक है और घर से एलिमिनेशन होना है घर के 7 लोग नॉमिनेटेड है जिसमें से दीपक चौरसिया भी एक है हालांकि नॉमिनेशन को लेकर दीपक चौरसिया को कोई भी डर नहीं है वह बहुत ही खुलेदिल से यह बातकहते हुए नजर आए कि घर के अंदर सबसे एक रिश्ता बन गया है और मुझे उसी में काफी आनंद आ रहा है जो कुछ भी होगा देखा जाएगा …जहां एक ओर अरमान मलिक ने नॉमिनेशन को लेकर बवाल मचा रहा था तो वहीं दूसरी ओर दीपक चौरसिया नॉमिनेशन को लेकर बहुत ही शांत और सरल तरीके से घर वालों से बात करते हुए नजर आए

दीपक चौरसिया ने फिर से लंच बनाना सिखाया नेजी को और विशाल को… यहां पर विशाल ने यह भी कहा दीपक को की सर अगर आप नहीं होते तो हम खाना कैसे बना रहे होते क्योंकि यहां तो लोग आपसी रंजिश को दिल से लगा लेते हैं…तो वही घर वालों के साथ मस्ती करने से भी दीपक चौरसिया पीछे नहीं हटते …घर में नेज़ी परेशान हो रहा था क्योंकि वह अपने कपड़े नहीं धो पा रहा है स्पेशली अंडरगारमेंट्स तो ऐसे में दीपक चौरसिया ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा अरे भाई हम तो इसीलिए 40 अंडरवियर लेकर आए हैं जिससे दिक्कत ही ना हो

बिग बॉस ने सातवें दिन घर में एक टास्क भी कराया इस टास्क में घर वालों को कुएं के पास जाना था मेंढक की आवाज आएगी …जैसे ही मेंढक की आवाज आएगी एक कंटेस्टेंट एक्टिविटी एरिया में जो कुआं प्रकट हुआ है उसके पास जाएगा और वहां पर जाकर विश मांगेगा लेकिन यहां पर बिग बॉस में एक चालाकी भी की थी अगर आपको विश मंगानी है तो आपको किसी भी कंटेस्टेंट का पर्सनल सामान उस कुएं में कुर्बान करना होगा और ऐसे में यहां पर बिग बॉस ने साफ-साफ कह दिया कि इस टॉस्क में दीपक चौरसिया भी हिस्सा ले सकते हैं लेकिन उनकी जगह कोई और जाएगा कुएं तक वो अपनी विश उस घरवाले को बता देगें

आपको बता दे कि घरवालो के गेम से कुआं खुश नहीं हुआ और उसको कुर्बानियां अच्छी नहीं लगी जिस वजह से जिन पांच लोगों को कुएं के पास जाकर विश मांगने का मौका मिला था उन पांचो से बिग बॉस ने यह पूछा कि अब आपको किसी दो कंटेस्टेंट का नाम लेने होगें जो आपके अकॉर्डिंग सजा के हकदार हैं और ऐसे में इन पांच लोगों की सहमति से जो दो नाम सामने आए वह थे शिवानी और रणवीर… ऐसे में जहां बाकी घर वाले चुप रहे पर दीपक चौरसिया ने आवाज उठाई और कहा कि यह सजा किस बात की है? इन्होंने गलती क्या की है ? जो बिग बॉस इनको आंख बंद करके सजा दे रहा है

हालांकि अरमान इस बात को सुनकर यह बोलता हुआ नजर आया कि भाई इनका घर है जो करना है करें लेकिन एक सच्चे इंसान की तरह… एक सच्चे पत्रकार की तरह दीपक चौरसिया का सवाल उठाने जायज था क्योंकि गलती नहीं हुई थी और ऐसे में बिग बॉस फिजूल में सजा दे रहे थे रणवीर को और शिवानी को तो वही बिग बॉस के घर के अंदर बीती रात जश्न मनाया गया दीपक चौरसिया की 25वीं मैरिज एनिवर्सरी का… जी हां दीपक चौरसिया की शादी के 25 बरस पूरे हो चुके हैं और ऐसे में दीपक चौरसिया के साथ सभी घरवालों ने आधी रात को सेलिब्रेट किया और दीपक चौरसिया भी काफी खुश नजर आए लेकिन बार-बार अरमान मलिक रात को भी दीपक चौरसिया से पंगे ले रहा था और अपनी बीवी से बार-बार यह कह रहा था धीरे बोल… धीरे बोल सर जग जाएंगे हालांकि वह यह बात काफी जोर से बोल रहा था और वह सिर्फ और सिर्फ दीपक को उकसाने की कोशिश कर रहा था लेकिन दीपक ने अरमान जैसे लोगों को जरा सा भी भाव नहीं दिया

Exit mobile version